Lucknow News: 2 मोबाइल फोन के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्‍या, शव के टुकड़े कर नहर में फेंके, तलाश रही SDRF


लखनऊ. फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार की हत्या का मामला सामने आया है. दो मोबाइल हड़पने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि भरत डिलीवरी देने आरोपियों के घर गया था. आरोपियों ने मोबाइल के पैसे न देने पड़े इसलिए मर्डर किया और भरत के पास रखे पेमेंट के 35 हज़ार रुपए भी लूट लिए. इतना ही नहीं उन्‍होंने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे इंदिरानहर में फेंक दिया. अब शव को नहर में तलाशा जा रहा है. इधर, चिनहट पुलिस ने एक आरोपी आकाश को अरेस्‍ट कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी गजानन अब भी फरार है. पुलिस का दावा है कि दूसरे आरोपी को जल्‍द अरेस्‍ट कर लिया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक गूगल पिक्सल और एक वीवो मोबाइल फोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था. भरत 24 सितंबर को सतरिख गोदाम से दोनों मोबाइल लेकर डिलीवरी के लिए चिनहट गया था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया था. भरत के भाई ने चिनहट थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच में लगी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से मामले का पता चला और आरोपी आकाश को हिरासत में लेने से खुलासा हो गया. उसने बताया कि मोबाइल फोन डिलीवरी करने आए भरत को घर के अंदर बुलाकर उसकी हत्‍या कर दी थी. फिर उसकी के बैग में शव के टुकड़े रखकर नहर में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें: Festival Special Trains: दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा पर चलेंगी 56 स्पेशल ट्रेनें और 115 एक्‍सट्रा डिब्बे, जानें हर डिटेल

ये भी पढ़ें: Prayagraj Kumbh News: महाकुंभ को लेकर रेलवे ने दी खुशखबरी, मिलेंगी ये सुविधाएं, DRM ने दी जानकारी

इंदिरानहर में भरत का शव तलाशने में जुटी SDRF
चिनहट पुलिस ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश हो रही है. आरोपी आकाश की निशानदेही पर इंदिरानहर में भरत कुमार के शव को तलाशा जा रहा है. इसके लिए एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. वहीं दूसरे आरोपी गजानन को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. एसडीआरएफ की टीम नहर में छानबीन कर रही है, लेकिन पानी ज्‍यादा होने के कारण शव का पता नहीं चल पाया है. इधर, पुलिस ने कॉल डिटेल्‍स के आधार पर सबूत जुटाए हैं.

Tags: Lucknow news, Lucknow News Today, Lucknow News Update, Police investigation, Up crime news, UP police



Source link

x