MA पास युवक की सब्जी से खेती से बदल गई किस्मत, सब्जी बेचकर बन गया मालामाल
राहुल मनोहर/ सीकर. जिले में एक युवक सब्जियों की बाड़ी (छोटी-छोटी क्यारियां) लगाकर लाखों रुपए कमा रहा है. युवक ने राजनीति विज्ञान से MA किया है. सालों तैयारी करने के बाद जब सरकारी नौकरी नहीं लगी तो युवक ने गांव आकर खेती करने की ठानी, लेकिन वह परंपरागत खेती नहीं करना चाहता था, जिसके बाद उसने सब्जियों की बाड़ी लगाना शुरू की. युवक लगातार 4 साल से अपने खेत में सब्जियों की बाड़ी लगा रहा है और लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहा है.
जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पचार गांव निवासी युवक राकेश वर्मा सब्जियों की खेती कर सालाना लाखों रुपए कमा रहा है. राकेश वर्मा ने बताया कि वह सीजन के अनुसार अपने खेत में सब्जियां उगाता है. जिस सब्जी की डिमांड अधिक होती है उसे वह घर घर जाकर सप्लाई करता है. वह उन सब्जियों को मार्केट से कम भाव में बेचता है. इसलिए ग्राहक को भी मुनाफा होता है और उसे भी. राकेश ने अपने खेत में भिंडी, लौकी, टमाटर व मिर्ची सहित अनेक सब्जियों की बाड़ीलगा रखी है. राकेश के अनुसार इस सीजन में उसे लगभग ढाई लाख रुपए का फायदा हुआ है.
टमाटर की खेती से हुआ ज्यादा फायदा
राकेश ने बताया कि उसने 2 बीघा खेत में सब्जियों की बाड़ीलगा रखी है. लेकिन इस बार इस सीजन में उसे सबसे ज्यादा फायदा टमाटर से हुआ है. टमाटर के भाव 200 रूपए किलो हो जाने से इस बार किसानो के टमाटर मंडी में भी ऊंचे भाव पर जा रहे हैं.. लेकिन वह उन टमाटर को मंडी में नहीं देकर घर घर सप्लाई कर रहा है. वह आम ग्राहक को टमाटर बाजार भाव से सस्ते में बेच रहा है, जिसके बावजूद भी राकेश को फायदा हो रहा है. राकेश ने आधे बीघा खेत में टमाटर की क्यारियां लगाई थी मौसम व देखने के कारण टमाटर की फसल अच्छी रही.
सरकारी नौकरी करना चाहता था लेकिन बन गया किसान
राकेश सरकारी नौकरी करना चाहता था. परिवार की इच्छा थी कि वह सरकारी अफसर बने इसको पूरा करने के लिए वह सीकर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भी गया. अनेकों एग्जाम देने के बाद भी राकेश का नंबर सरकारी नौकरी में नहीं आया तो परेशान होकर घर आ गया. राकेश ने घर आकर अपना खुद का बिजनेस करने की सोची लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिली. जिसके बाद उसने खेती की ओर रुख किया. राकेश ने पारंपरिक खेती को छोड़कर सब्जियों की खेती करना शुरू की. जिसके बाद उसकी सफलता सबके सामने है.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 15:18 IST