Maa Vaishno Devi, Moradabad division will soon run another new special train till Jammu Tawi. – News18 हिंदी
विकल्प कुदेशिया/बरेली: लगातार यत्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और गर्मियों में यात्रा करने के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों को चलाई जा रही है. उसी में अब रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन को चलाने का ऐलान किया है. जो कि गुवाहाटी से जम्मू तवी के बीच चलेगी. रेलवे के द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भी मौजूदा समय में यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही है. जिसके बाद रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. आपको बताते चलें गर्मियों की छुट्टी शुरू होने वाली है. बड़ी संख्या में बच्चे अपने परिवार के साथ घूमने निकलते हैं जिसके लिए ट्रेनों में सीट नहीं मिल पाती, इस परिस्थिति को देखते हुए रेलवे मुरादाबाद मंडल डीआरएम को नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अधिकारी आदित्य गुप्ता ने बताया कि बढ़ती भीड़ के कारण रेलवे 6 मई से 1 जुलाई तक ट्रेन संख्या 05656 गुवाहाटी – जम्मूतवी एक्सप्रेस चलाएगी, जो की प्रत्येक सोमवार को 8:30 बजे चलकर तीसरे दिन बुधवार को 03:37 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी. एवं वापसी में ट्रेन संख्या 01655 जम्मूतवी गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 9 में से 4 जुलाई के बीच गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 10:00 बजे चलकर देर रात 11:07 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी.
मुंबई के लिए भी चलेगी ट्रेन
इज्जत नगर रेल मंडल ने काठगोदाम से मुंबई जाने के वाली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है, जो की 24 अप्रैल से 26 जून के बीच ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल काठगोदाम स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से चलेगी और अगले दिन 10:45 बजे बरेली जंक्शन 11:03 बरेली सिटी 11:23 बजे इज्जत नगर जंक्शन पहुंचेगी. एवं वापसी में 09076 काठगोदाम मुंबई सेंट्रल स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून को प्रत्येक गुरुवार काठगोदाम से चलकर 8:03 बजे ,इज्जत नगर 08:21 बरेली सिटी एवं 08:42 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी .
.
Tags: Good news, Local18, Railway News
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 17:05 IST