Made In Heaven Season 2 Know How You Can Watch It For Free On Amazon Prime


Made In Heaven Season 2: जानिए कैसे फ्री में देख सकते हैं ये शो

अमेजन प्राइम पर है ‘मेड इन हेवन -2’

नई दिल्ली:

इस महीने या यूं कहिए कि जब से पता चला था कि Made In Heaven Season 2 आने वाला है…तभी से फैन्स को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार था. अब आया भी तो यूं अचानक आ गया कि लोग यकीन ही नहीं कर पाए. ये सीरीज 11 अगस्त की रात को रिलीज होने वाली थी लेकिन शायद मेकर्स भी इंतजार नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इसे 10 तारीख को ही रिलीज कर दिया. इसके आते ही सोशल मीडिया पर केवल एक नाम ट्रेंड कर रहा है और वो है ‘मेड इन हेवन सीजन 2’. अब इतना ट्रेंड कर रहा है तो इसकी बात करना तो बनता है. क्या आपने ये सीरीज देखनी शुरू कर दी है. अमेजन प्राइम पर अवेलेबल इस सीरीज को देखने के लिए आपके पास प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें

अगर नहीं हो मेंबरशिप तो फ्री में कैसे देखें ?

अगर आपके पास अमेजन प्राइम की मेंबरशिप नहीं है लेकिन आप इसे देखना चाहते हैं तो पहला सस्ता और आसान जुगाड़ ये है कि अपने किसी दोस्त से बात करें. वो आपके साथ लॉग इन शेयर कर दें और फ्री में बिना एक भी पैसे खर्च किए इसे देख सकते हैं…लेकिन अगर दोस्त साथ ना दे तो क्या करें ?

ऐसे में आप अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेने की एक कोशिश कर सकते हैं. मतलब कि प्राइम मेंबरशिप के लिए अप्लाई करिए. अपनी सारी डिटेल्स फिल करिए. मतलब कि कार्ड नंबर और दूसरी डिटेल्स जो भी आपसे मांगी जाएं सही सही सभी डिटेल्स भर दीजिए. इसके बाद मेंबरशिप ले लीजिए. इसमें भी पहले आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं. पैसे एक महीने सर्विस इस्तेमाल करने के बाद डिडक्ट होते हैं तो ऐसे में आप अपना फेवरेट शो देख सकते हैं और मन करे तो मेंबरशिप बनाए रखिए और उसी प्लैटफॉर्म पर अवेलेबल दूसरा बढ़िया कंटेंट भी देख डालिए. नहीं तो एपिसोड देखने के बाद मेंबरशिप कैंसल कर दीजिए.

Featured Video Of The Day

PM मोदी के संसद नहीं आने से खड़गे नाराज, मणिपुर पर की नियम-167 के तहत चर्चा की मांग



Source link

x