Madhuri Dixit drives McLaren 750 in Udaipur vacation video goes viral watch here

[ad_1]

Madhuri Dixit Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित  इन दिनों अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ उदयपुर में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां एक्ट्रेस शहर की खूबसूरत देखने के लिए एक लग्जरी कार को ड्राइव करते हुए भी नजर आई. दरअसल एक्ट्रेस ने उदयपुर में मैकलेरन कारों की सेलिब्रेशन ड्राइव में हिस्सा लिया था. जहां वो मैकलेरन 750 को ड्राइव किया. अब माधुरी की कई फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं.

माधुरी ने ड्राइव की मैकलेरन 750

दरअसल उदयपुर के सिटी पैलेस के माणक चौक पर आयोजित किए गए इवेंट में पहुंची थी. जहां उन्होंने नीले रंग की मैकलेरन 750 को ड्राइव किया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने इस कार के साथ कई सारी तस्वीरें भी खिंचवाई और वीडियो भी बनाया. इस दौरान एक्ट्रेस के पति श्रीराम नेने भी उनके साथ मौजूद रहे.

ऑल व्हाइट लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं माधुरी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में माधुरी दीक्षित ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट पेंट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने सिर पर एक कैप भी लगाई हुई है और ब्राउन कलर का एक स्लिंग बैग कैरी किया है. इस लुक में माधुरी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

कितनी है मैकलेरन की कीमत ?

बता दें कि माधुरी दीक्षित ने उदयपुर में मैकलेरन 750 चलाई.  ये एक सुपर लग्जरी कार है. जिसकी कीमत लगभग 5.91 करोड़ रुपये है. वहीं ऑन-रोड इसका प्राइज 6.79 करोड़ रुपए तक हो जाता है.

माधुरी दीक्षित का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित फिल्मों में भले ही कम एक्टिव हो, लेकिन रिएलिटी शोज में अक्सर शिरकत करती रहती हैं. साथ ही एक्ट्रेस डांस रिएलिटी शोज को जज भी करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

ये भी पढ़ें –

येलो ड्रेस पहन समुद्र किनारे इठलाती दिखीं मलाइका अरोड़ा, सनसेट ने लगाए खूबसूरती में चार चांद

 



[ad_2]

Source link

x