Madhya Pradesh Election Results 2023: Shivraj Singh Chouhan, Kamalnath, Congress, BJP – MP Election Results 2023 Live Updates : मध्य प्रदेश के मतदाता किस पर जताएंगे भरोसा? विधानसभा चुनाव परिणाम आज
MP election results 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ (Kamalnath) जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना से पहले अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी ‘‘भारी बहुमत” के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर ‘‘पूरा भरोसा” है. राज्य की 230 सीट में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्यमंत्री चौहान (बुधनी सीट से) और कमल नाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी विधानसभा चुनाव लड़ा है. इंदौर-1 से चुनाव लड़ने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के तीन लोकसभा सदस्यों – राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक की चुनावी किस्मत का भी आज फैसला होने जा रहा है. प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.
मध्यप्रदेश में 2018 के चुनावों के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में करीब 15 महीनों तक रही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें, तो शिवराज सिंह चौहान 2005 से ही सत्ता पर काबिज हैं. आज भाजपा का प्रदर्शन तय करेगा कि पार्टी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान मजबूती से वापसी करेंगे या उन्हें अनिश्चित (राजनीतिक) भविष्य से जूझना होगा.