Maha kumbh 2025 Dinesh Lal Yadav aka Nirahua took a dip in Sangam watch video here
Dinesh Lal Yadav Mahakumbh 2025 Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी तक कई बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स शिरकत कर चुके हैं. इस लिस्ट में अब दिनेश लाल यादव का नाम भी शामिल हो चुका है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हाल ही में प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इसका वीडियो भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है. जो अब तेजी से वायरल हो रही है.
निरहुआ ने लगाई संगम में डुबकी
दिनेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से दो वीडियोज शेयर किए हैं. इसमें से पहले वीडियो में वो हाथ जोड़कर संगम में डुबकी लगाते हुए दिखाई दिए. एक्टर ने इस दौरान पीले रंग की धोती और गले में गमछा भी पहना हुआ है. एक्टर की इस वीडियो पर अब उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. अपने फेवरेट स्टार्स को इस अंदाज में देखकर यूजर्स काफी खुशी भी नजर आ रहे हैं.
धूप में निरहुआ ने लिया चाय का आंनद
वहीं दूसरी वीडियो में दिनेश लाल यादव कुर्सी पर बैठकर चाय पीते हुए सर्दी की धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक्टर ने सिंगर कैलाश खेर का गाने ‘चलो कुंभ चलें’ लगाया है. निरहुआ का ये वीडियो भी उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘चलो कुंभ चलो..तीर्थराज प्रयागराज.’ बता दें कि दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. जो अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
इन स्टार्स ने लगाई संगम में डुबकी
वहीं दिनेश लाल से पहले राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ प्रयागराज पहुंचे थे. इनके अलावा सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी और ईशा गुप्ता समेत कई स्टार्स संगम में स्नान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें –