Maha Kumbh Mela LIVE: 9 दिन में 90000000 लोग पहुंचे महाकुंभ, पार होगा 40 करोड़ का आकड़ा?
Maha Kumbh Mela LIVE: प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी.
Table of Contents
Mahakumbh Mela LIVE: 21 जनवरी को 43 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
बीते मंगलवार को महाकुंभ में 43 लाख लोगों ने स्नान किया, जिसमें 10 लाख कल्पवासी हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार के महाकुंभ में करीब 50 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं.
Mahakumbh Mela LIVE: सिलेंडर ब्लास्ट की घटना से ली सबक
महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एल.पी.जी. सुरक्षा पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इसमें विभागीय अधिकारियों, एल.पी.जी. वितरकों, गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों, और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान एलपीजी के रिसाव से हो रही दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए.
Mahakumbh Mela LIVE: नवदुर्गा की मूर्तियां बनीं आकर्षण का केंद्र
महाकुंभ 2025 में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं, जिसमें अब नवदुर्गा की मूर्तियां भी दिखाई दे रही है तो वहीं भगवान राधा कृष्ण की झांकी भी लगाई गई है. प्रभु श्री राम-लक्ष्मण-सीता के साथ हनुमान जी महाराज की मूर्तियां भी बनाई गई हैं, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी
महाकुम्भ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है. पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया. क्योंकि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी.
Maha Kumbh Mela: सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे स्नान
प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी. तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था.