Mahabharat Arjun Aka Feroz Khan Look Completely Changed As He Age 59 Years Old Latest Video – 59 साल के हो गए हैं महाभारत के अर्जुन, फिरोज खान का लेटेस्ट वीडियो आया सामने तो फैंस बोले
नई दिल्ली:
Mahabharat Arjun aka feroz khan Latest Video: बीआर चोपड़ा की महाभारत आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. भीष्म पीतामह से लेकर पांच पांडवों को फैंस अभी भी याद करते हैं. लेकिन अब उनकी जैसे जैसे साल बढ़ रहे हैं उन किरदारों को अमर करने वाले एक्टर्स की भी उम्र बढ़ रही है. इसी बीच 1988 में आई महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि वह अपने बेटे जिबरान खान, जो कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान के बेटे का किरदार निभा चुके हैं. उन्हें टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो को फैंस खूब प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
विरल भयानी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फिरोज खान ब्लैक पैंट और रेड कलर की हुडी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं कि वह कितना बदल गए हैं.
फिरोज खान 59 साल के हो चुके हैं. वहीं उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन के किरदार से 1988 से 1990 के दशक में खूब सफलता मिली थी. इतना ही नहीं एक्टर फिरोज खान के जैसा नाम होने पर बीआर चोपड़ा के कहने पर उन्होंने अपने नाम के आगे अर्जुन फिरोज खान रख लिया था.
गौरतलब है कि अर्जुन फिरोज खान के बेटे जिबरान खान बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर खूब फेमस हुए थे. जबकि वह इन दिनों सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं.