mahakumbh 2025 ashutosh rana took a holy dip in sangam and donate says its an emotional moment for me | आशुतोष राणा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, कहा
Ashutosh Rana At Mahakumbh: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर कोई पहुंचकर स्नान कर रहा है. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी मंगलवार को महाकुंभ में पहुंचे. उन्होंने वहां संगम में आस्था की डुबकी लगाई और इस पल को इमोशनल मूमेंट बताया. आशुतोष राणा ने बताया कि उन्होंने स्नान के साथ-साथ महाकुंभ में दान भी किया.
आशुतोष राणा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘मैंने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है. सभी जानते हैं कि मेला क्षेत्र में आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए. उसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं और संतों के दर्शन करके काफी खुश हूं. मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया है.’
स्नान के साथ एक्टर ने किया दान
आशुतोष राणा ने महाकुंभ के बारे में कहा, ‘सब जानते हैं कि देश में महाकुंभ चार जगहों पर लगता है, लेकिन प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है. यहां मां गंगा, मां यमुना और विलुप्त सरस्वती का संगम होता है. इसलिए इस स्थान को तीर्थराज कहा जाता है. मेरा यही मानना है कि महाकुंभ में जब भी हम आते हैं तो स्नान की अहमियत है, तो स्नान से हमारा तन पवित्र होता है, दान की अहमियत है और दान से हमारा धन पवित्र होता है. साथ ही ध्यान की अहमियत है और उससे हमारा मन पवित्र होता है. मैंने आज स्नान और दान भी कर लिया है.’
इस बात का आशुतोष राणा को रहा अफसोस
एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने लगातार प्रयागराज में दो कुंभ और दो अर्धकुंभ में स्नान किया है. वो हर साल यहां आकर माघ मेले में भी शामिल होते हैं. आशुतोष राणा ने कहा, ‘मेरा पहली बार है कि मैं अपने गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री की गैर मौजूदगी में यहां आया हूं. मेरे लिए महाकुंभ में आना एक भावुक पल है, क्योंकि मैं इस जगह पर जब भी आया हूं तो अपने परम पूज्य गुरुदेव के साथ आया हूं, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं.’
ये भी पढ़ें: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ मामले में आशीष चंचलानी का बयान दर्ज, बारी-बारी सभी आरोपियों के स्टेटमेंट लेगी पुलिस