Mahakumbh 2025 Due to huge crowd in Kumbh big relief for students DELED exam has been postponed prayagraj ANN


DELED Exam: पिछले करीब एक महीने से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें रोजाना लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बड़े आयोजन के चलते सबसे ज्यादा परेशानी प्रयागराज में रहने वाले लोगों को हो रही है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई जगहों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जिसके चलते एग्जाम देने जा रहे छात्रों और बाकी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. इसी को देखते हुए अब प्रशासन की तरफ से कई दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं, जिनमें अब बताया गया है कि भारी भीड़ को देखते हुए डीएलएड के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गई हैं. 

परीक्षा टालने के आदेश हुए जारी
जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है, जिसके चलते परीक्षाएं देने वाले बच्चों पर असर पड़ सकता है और कई लोगों की परीक्षा छूट सकती है. ऐसे में डीएलएड परीक्षाएं टाल दी गई हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद उन तमाम उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है, जिन्हें इस परीक्षा में शामिल होना था. 

शहर में भीड़, स्कूल 15 फरवरी तक बंद
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 15 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि, बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. इस बीच, ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में उन छात्रों को राहत दी गई है, जो भारी भीड़ के चलते परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं. बताया गया है कि अगर कोई छात्र जाम में फंसकर परीक्षा नहीं दे पाता है, तो बोर्ड उसके लिए नई तारीख पर परीक्षा आयोजित करेगा.

महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब
महाकुंभ 2025 के 32वें दिन भी संगम नगरी श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरी रही. मंगलवार सुबह 8 बजे तक 14.79 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे. अब तक 48.29 करोड़ से ज्यादा भक्त महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अब प्रयागराज और आसपास के जिलों के श्रद्धालु भी परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.

स्नान के बाद घर लौटने के लिए जूझते रहे श्रद्धालु
माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद श्रद्धालुओं को घर लौटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर रातभर भीड़ बनी रही. कई श्रद्धालु गाड़ियों के इंतजार में भटकते रहे, तो कुछ को मजबूरी में रैन बसेरों का सहारा लेना पड़ा. श्रद्धालुओं की भीड़ और ट्रेन संचालन पर नजर रखने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे बोर्ड के वॉर रूम पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो. उन्होंने स्पेशल ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें – CISCE आज से शुरू कर रहा 12वीं की परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये बातें

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x