mahakumbh magh purnima no vehicle zone in prayagraj then know how VVIPs like Mukesh Ambani reach in mahakumbh ghat
Mukesh Ambani in Mahakumbh: माघ पूर्णिमा स्नान से एक दिन पहले ही प्रयागराज का चक्का जाम हो चुका है. यहां करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ के अमृत स्नान के लिए पहुंचने लगे हैं. यह भीड़ और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में प्रयागराज से महाकुंभ तक पूरे शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. यानी किसी भी वाहन को प्रयागराज में एंट्री की अनुमति नहीं है. इस बीच रिलाइंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं.
ऐसे में सवाल यह है कि जब महाकुंभ में इतनी भीड़ है कि वहां किसी भी वाहन का पहुंचना मुमकिन नहीं है और VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं, ऐसे में अंबानी जैसे VVIP कुछ ही मिनटों में वहां कैसे पहुंच जाते हैं. उनके लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?
होता है वीवीआईपी रूट
महाकुंभ के घाटों को कई सेक्टर में बांटा गया है. ऐसे में यहां कुछ घाट वीवीआईपी लोगों के लिए भी बनाए गए हैं. खास मेहमानों के लिए अलग से रूट होते हैं.