Mahakumbh Magh Purnima Snan LIVE: माघी पूर्णिमा पर जनसैलाब, महाकुंभ में होगी फूलों की बारिश, बड़े हनुमान मंदिर बंद


Last Updated:

Mahakumbh Magh Purnima Snan: 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है. तीन अमृत स्नानों के बाद आज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का बड़ा स्नान है. माघ पूर्णिमा के मौके पर संगम में डुबकी लगाने के लिए लाखों-कर…और पढ़ें

माघी पूर्णिमा पर जनसैलाब, महाकुंभ में फूलों की बारिश, बड़े हनुमान मंदिर बंद

माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान पर संगम पर आस्था का जनसैलाब.

Mahakumbh Magh Purnima Snan: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीन अमृत स्नानों के बाद माघ पूर्णिमा का स्नान है. माघ पूर्णिमा के स्नान पर डुबकी लगाने के लिए लाखों-करोड़ों लोग संगम तट पर एकत्रित हुए हैं. वहीं सूबे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

  • Mahakumbh Magh Purnima Amrit Snan:  महाकुम्भ मेले में माघी पूर्णिमा पर आज योगी सरकार कराएगी पुष्प वर्षा. श्रद्धालुओं और साधु संतों पर हैलीकॉफ्टर से सुबह आठ बजे करायेगी पुष्प वर्षा. महाकुम्भ मेले में हर स्नान पर्व पर योगी सरकार ने पुष्प वर्षा कराई है. योगी सरकार पुष्प वर्षा कर सनातन का सम्मान करना चाहती है.
  • Magh Purnima Amrit Snan: माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़. अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर को किया गया बंद. श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि बाहर से ही दर्शन पूजन कर आगे बढ़ें. श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर गुरुवार को अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे श्रद्धालु.
homeuttar-pradesh

माघी पूर्णिमा पर जनसैलाब, महाकुंभ में फूलों की बारिश, बड़े हनुमान मंदिर बंद



Source link

x