Mahakumbh Maghi Purnima Snan: 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला, माघी पूर्णिमा पर अमावस्या जैसी भीड़, अब तक इतने लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahakumbh Maghi Purnima Snan: प्रयागराज में महाकुंभ के 31वें दिन माघी पूर्णिमा पर 73 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से नजर बनाए हुए हैं. श्रद्धालुओं पर हेली…और पढ़ें

Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में माघी पूर्णिमा पर 73 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से मेला क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं
- श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है
प्रयागराज. महाकुंभ मेले के 31वें दिन पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रयागराज में उमड़ पड़ा है. हालात मौनी अमावस्या जैसे ही दिख रहे हैं. प्रयागराज के 10 किमी तक के दायरे में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है. सुबह 6 बजे तक 73 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जबकि लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार ट्रेन, सड़क और फ्लाइट्स से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रशासन की तरफ से भी पूरी व्यवस्था की गई है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से मेला क्षेत्र पर सुबह चार बजे से ही नजर बनाए हुए हैं.
माघी पूर्णिमा के मौके पर सुबह 06:00 बजे तक 73 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. 10 लाख कल्पवासियों और 63 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 11 फरवरी तक महाकुंभ में 46 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के माध्यम से हर दो घंटे में 2 लाख लोग प्रयागराज स्टेशन पहुंच रहे हैं. इसके अलावा लोग अपने-अपने वाहनों से भी पहुंच रहे हैं.
आज से कल्पवासियों की होगी घर वापसी
माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन एक माह तक संगम की रेती पर कठिन तप और जप करने वाले कल्पवासियों के कल्पवास का संकल्प पूरा होता है. जिसके बाद कल्पवासी स्नान और दान कर अपने घरों को वापस लौटते हैं. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व में देश के कोने-कोने से और विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के इस मेले में मिनी भारत के दर्शन हो रहे हैं। यहां पर आ रहे हैं श्रद्धालु योगी सरकार की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रहे हैं. महाकुंभ मेले में आ रहे श्रद्धालु पीएम मोदी और सीएम योगी के भी नारे लगा रहे हैं.
हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
योगी सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है. भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी लोगों के चेहरे पर थकान नहीं दिख रही हो. संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी करते नजर आ रहे हैं.
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
February 12, 2025, 08:56 IST
[ad_2]
Source link