Mahakumbh Mela 2025 : क्रिकेटर सुरेश रैना ने लगाई संगम पर डुबकी, खुद को बताया धन्य, कहा…
[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahakumbh Mela 2025 latest news : दुनिया के सबसे बड़े मेले के अपने अनुभव को एक्स पर साझा करते हुए स्टार क्रिकेटर ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया. मौनी अमावस्या पर यहां 10 करोड़ लोगों के साथ कई और सितारों के पहु…और पढ़ें

सुरेश रैना
हाइलाइट्स
- रैना ने महाकुंभ को दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता का संगम बताया.
- रैना के पहुंचने से उनके प्रशंसकों में उत्साह देखा गया.
- मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान.
प्रयागराज. महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान से पहले प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कई सितारे भी यहां पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी शनिवार को महाकुंभ पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. संसार के सबसे बड़े मेले के अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए उन्होंने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया. स्टार क्रिकेटर ने इसे आध्यात्मिकता और दिव्य ऊर्जा का संगम कहा.
एक्स पर बताया अनुभव
सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा, “महाकुंभ में अविस्मरणीय दर्शन का अनुभव हुआ. इस आयोजन की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता ने मुझे बेहद प्रभावित किया. इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं”. महाकुंभ में सुरेश रैना के पहुंचने से वहां मौजूद उनके प्रशंसकों और भक्तों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया. लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाकर इस मौके को यादगार बनाया.
पहुंच सकते हैं 10 करोड़
प्रयागराज महाकुंभ 2025 का क्षेत्रफल दुनिया के कई देशों से अधिक हो चुका है. इन दिनों प्रयागराज का ये हिस्सा दुनिया के सबसे बड़े नगरों की आबादी को टक्कर दे रहा है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर यहां करीब चार करोड़ श्रद्धालु संगम में नहाने पहुंचे थे. प्रशासन की ओर से मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के एक साथ डुबकी लगाने का अनुमान है. इस दिन कई बड़े सितारे भी यहां पवित्र स्नान करने पहुंचेंगे.
Allahabad,Uttar Pradesh
January 25, 2025, 21:53 IST
[ad_2]
Source link