Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 15 दिन हो गए हैं. इन 15 दिनों में करीब 11 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. वहीं मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर भी तैयारियों जोरों पर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ लोग स्नान कर सकते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा से लेकर सुरक्षा तक की कड़ी व्यवस्था की जा रही है. बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्नान करेंगे. ऐसे में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.