Mahakumbh Mela Live: महाकुंभ में 10,00000 कल्पवासी पहुंचे, लगातार जारी है संगम में आस्था की डुबकी – maha kumbh mela live 2025 amrit snan in triveni sangam cm yogi adityanath government allahabad news
Maha Kumbh Mela 2025 Live : प्रयागराज की धरती पर लगे महाकुंभ में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. 10 लाख कल्पवासी अब तक महाकुंभ में कल्पवास के लिए पहुंचे हुए हैं. साथ ही हर दिन बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ में पांच घंटे के लिए पहुंचेंगे. उनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे.
गाजीपुर पहुंचे यूपी के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेताओं के महाकुंभ में घोटाले के आरोपो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम व्यवस्था और सुरक्षा देख रहे हैं. उनको घोटाला दिख रहा है. मंत्री ओपी राजभर ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि सपा की सरकार में कुंभ में बहुत लोग मर गए थे. वो वही कह रहे होंगे. मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के महाकुंभ के बजाय हरिद्वार में स्नान के सवाल पर कहाकि उनका मामला अलग है. हम लोगों का मामला अलग है. हम 9 फरवरी को पूरे पंचायती राज विभाग के साथ महाकुम्भ में जाएंगे. अब कोई न नहाये तो हम जबरदस्ती पकड़ कर तो ले नहीं जाएंगे. इस दौरान ओपी राजभर ने कहाकि कुछ मुसलमान वक्फ बोर्ड की जमीनों में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.