Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में MP के कितने लोगों की मौत, सामने आ गए आंकड़े, कोई ग्वालियर से तो कोई…


Last Updated:

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में मध्य प्रदेश के विदिशा के ताज खजूरी गांव के रहने वाले ब्रज मोहन शर्मा की मौत हो गई. वे अपनी पत्नी और गांव के 4 अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुभ में स्नान के लिए गए थे.

महाकुंभ भगदड़ में MP के कितने लोगों की मौत, सामने आ गए आंकड़े, कोई ग्वालियर...

महाकुंभ भगदड़ के बाद एमपी के कई लोगों की मौत हो गई.

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में भगदड़ के चलते मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोगों की मौत हो गई.
  • सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव पहुंचाया जा रहा है.

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के चलते करीब 30 लोगों की मौत हो गई. इन मृतकों में अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं. विदिशा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हैं. मौनी अमावस्या की रात को करीब 1 बजे के आसपास भगदड़ की घटना हुई, जिसमें लोगों की मौत हो गई. वहीं मौत के मामले को लेकर सीएम योगी ने जांच के लिए आयोग का गठन किया है, जिसमें रिटायर्ज जज शामिल हैं.

महाकुंभ भगदड़ में मध्य प्रदेश के विदिशा के ताज खजूरी गांव के रहने वाले ब्रज मोहन शर्मा की मौत हो गई. वे अपनी पत्नी और गांव के 4 अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुभ में स्नान के लिए गए थे. उनके शव को एंबुलेंस के जरिए सेमरा कला पहुंच रहा है. इसके अलावा ग्वालियर के टेकनपुर के कारोबारी की मौत हो गई. मृतक की पहचान कामता सिंह बघेल के रूप में हुई. अमृत स्नान के जत्थों को देखने के दौरान कामता सिंह भीड़ में फंस गए थे. आशंका जताई जा रही है कि कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हुई है. कामता सिंह 6 लोगों के साथ अमृत स्नान के लिए गए थे.

वहीं इटारसी के ग्राम मरोड़ा के उमेश साहू की मौत हो गई. मरोड़ा ग्राम से मृतक के साथ 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे. मृतकों के साथ गए लोग शव को एंबुलेंस के जरिए ले आ रहे हैं. मृतक का पोस्टमार्टम प्रयागराज में डाक्टर्स द्वारा किया गया. वहीं रायसेन के जैतपुर तहसील गैरतगंज निवासी की महाकुंभ भगदड़ में मौत हो गई. मृतक का नाम मोहनलाल अहिरवार बताया जा रहा है. पत्नी और अपने सामाजिक लोगों के साथ मोहनलाल महाकुंभ गए थे. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन शव लाने के लिए प्रयागराज रवाना हो गए. इसके अलावा एक महिला के भी मौत हुई है, जिसकी पहचान हुकुम बाई लोधी के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताया है और प्रत्येक परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

homemadhya-pradesh

महाकुंभ भगदड़ में MP के कितने लोगों की मौत, सामने आ गए आंकड़े, कोई ग्वालियर…



Source link

x