mahakumbh stampede how Police identify unclaimed dead body and how many days police keep bodies safe


प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले भगदड़ मची थी. दावों से इतर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें कुछ शवों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. इसके बाद पुलिस ने शवों की पहचान के लिए तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस ने जिन 24 मृतकों की तस्वीर जारी की है, उनके परिजनों ने अबतक संपर्क नहीं किया है. 

अब सवाल यह उठता है कि जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस उन लाशों को कितने दिन तक संभाल कर रख सकती है. शवों की शिनाख्त करने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए जाते हैं. आइए जानते हैं… 

शवों को कब तक रखती है पुलिस

शवों की शिनाख्त या फिर लावारिस लाशों को लेकर गाइडलाइन्स बनाई गई हैं. जब भी पुलिस को कोई लावारिस लाश मिलती है, तो इसकी सूचना सबसे पहले जिले के एसपी को दी जाती है. इसके बाद लाश की रिपोर्ट तैयार की जाती है और शिनाख्त के लिए लावारिस लाश की फोटो प्रदेश व आसपास के पुलिस थानों व कंट्रोल रूम को भेजी जाती है. अगर लाश की हालत ज्यादा खराब है तो उसके हुलिये की जानकारी भेजी जाती है. इसके बाद पुलिस उसका पोस्टमार्टम करवाती है, जिससे यह पता चल सके कि मौत प्राकृतिक है या फिर कोई हादसा हुआ है. 

इतने दिन तक संभाली जाती है लाश

किसी भी लावारिस लाश को पुलिस सफेद चादर में लपेटकर मुर्दाघर ले जाती है और वहां शिनाख्त या फिर जांच पूरी होने तक लाश को रखा जाता है. शव के कपड़ों को मालखाने में जमा कर दिया जाता है, जिससे पहचान के समय उनका उपयोग हो सके. आम मामलों में तीन से चार दिन तक लाश रखी जाती है, अगर इसके बाद भी कोई संपर्क नहीं करता है तो पुलिस उसका अंतिम संस्कार करवाती है. 

इन तरीकों से की जाती है पहचान

किसी भी लावारिस लाश की पहचान के लिए पुलिस उसकी तस्वीर व वीडियोग्राफी करवाती है. उन्हें नजदीकी थानों में भेजा जाता है. इसके अलावा अखबारों में भी गुमशुदगी के विज्ञापन निकाले जाते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर भी ये तस्वीरें जाती हैं, जिससे उनकी पहचान हो सके. शव की शिनाख्त में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए उनका डीएनए मैचिंग प्रोफाइल तैयार किया जाता है, जिससे जरूरत पड़ने पर शिनाख्त की जा सके. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में इस साल कितने लोग बने महामंडलेश्वर? जानें हर एक अखाड़े की डिटेल



Source link

x