MahaKumbh Traffic plan Know Where will you get park your car in Prayagraj Parking details all you need to know
Mahakumbh Parking Area: माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज एक बार फिर जाम की चपेट में आ गया है. महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु सोमवार से ही यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं. भीषण जाम को देखते हुए प्रशासन को लोगों से फिलहाल प्रयागराज न आने की अपील करनी पड़ रही है. इस बीच यूपी सरकार ने भीड़ को देखते हुए सख्त रुख अख्तियार किया है. माघी पूर्णिमा पर जाम से बचने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है.
इसके तहत पूरे शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. यह व्यवस्था 12 फरवरी तक लागू रहेगी. इसके तहत कल्पवासियों के वाहनों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं. कार से प्रयागराज आने वाले लोगों को शहर के बाहर ही रोका जा रहा है. वहां से उन्हें पैदल ही महाकुंभ मेलास्थल तक आना होगा और इसके बाद वापसी भी पैदल होगी. आप सोच रहे होंगे कि अगर प्रयागराज से पहले ही आपको गाड़ी छोड़नी होगी, तो आप वाहन को पार्क कहां करेंगे? इसके लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
आइए जानते हैं कि प्रयागराज आने वाले किस रूट पर आपको कहां पार्किंग मिलेगी? गाड़ी छोड़ने के बाद आपको कितना पैदल चलना होगा? अगर ट्रेन से प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो स्टेशन से आपको कितनी दूरी तय करके संगम तक पहुंचना होगा?
यहां पार्क करना होगा वाहन
- जौनपुर की तरफ से आ रहे हैं तो सहसों से गारापुर होते हुए आगे बढ़ने पर चीनी मिल झुंसी और पूरेसूरदास गारापुर रोड, समायामाई मंदिर कछार, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- वाराणसी से आ रहे हैं तो कनिहार रेलवे अंडरब्रिज रूट पर शिवपुर उस्तापुर महमूदाबाद और ज्ञान गंगा घाट छतनाग, नागेश्वर मंदिर, सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, महुआ बाग थाना झूंसी पर पार्किंग की व्यवस्था है.
- मिर्जापुर की तरफ से आने पर देवरख उपरहार और टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ, ओमेंक्स सिटी, गजिया पार्किंग है.
- रीवा रोड से आने पर नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग, नव प्रयागम पार्किंग, मीरखपुर कछार पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- कौशांबी की तरफ से प्रयागराज की तरफ आने पर काली एक्सटेंशन पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान, दधिकांदो मैदार पर पार्किंग मिलेगी.
- कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़ से आ रहे हैं तो गंगेश्वर महादेव कछार और नागवासुकी, बक्शी बांध कछार, बड़ा बधाड़ा में पार्किंग होगी.
- अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन शिव बाबा पार्किंग में व्यवस्था की गई है.
गाड़ी छोड़ने के बाद कितना चलना होगा पैदल
प्रयागराज के अंदर किसी गाड़ी को एंट्री नहीं मिलेगी. 12 फरवरी तक VVIP पास भी रद्द हैं. सिर्फ मेले की व्यवस्था में तैनात अधिकारियों की गाड़ी अंदर जाएगी. ऐसे में अपनी कार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम से 8 से 10 किलोमीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. गाड़ी छोड़ने के बाद उन्हें 8 से 10 किलोमीटर चलना होगा. वापस जाने के लिए भी किसी वाहन की व्यवस्था नहीं है, पैदल ही गाड़ी तक लौटना होगा. अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो आपको 5 से 15 किलोमीटर तक चलना पड़ सकता है.
यह भी पढे़ें: महाकुंभ जाने के किस रास्ते पर लग रहा सबसे ज्यादा जाम, जानें कौन सा रूट है सही