Maharashtra Chunav Live: महाराष्ट्र में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा, तो झारखंड में देशभक्ति का पाठ, चुनाव प्रचार में कांग्रेस-BJP में खूब नोंकझोंक


Maharashtra Chunav Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियों ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं. इन रैलियों में एक दूसरे पर हमला भी हो रहा है. चुनावी माहौल अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है. उनके इस जवाब के बाद और बवाल मच गया है. झारखंड रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि देश को बांटने वाले हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं.

वहीं योगी योगी आदित्यनाथ ने अपने एक भाषण में घुसपैठियों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि “हमें एकजुट होना चाहिए. ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’. आज हमें कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी से प्रभावित नहीं होना चाहिए क्योंकि ये लोग आपके शुभचिंतक नहीं हैं, ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं के शुभचिंतक हैं…’बीजेपी आएगी तो पत्थरबाजों का इलाज कर देगी’…बीजेपी सभी को सुरक्षा देगी.”

बता दें महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होगा. झारखंड की बात करें तो यहां दो चरणों में मतदान होगा. कल यानी 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. उसके बाद दूसरे फेज का मतदान 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं दोनों राज्यों में 23 नवंबर को मतगणना होगी.

अधिक पढ़ें …



Source link

x