Maharashtra Chunav Live Updates: महाराष्‍ट्र में वोटिंग जारी, MVA या महायुति में कौन मारेगा बाजी? आज लोग करेंगे फैसला


Maharashtra Chunav Live Updates: महाराष्ट्र चुनाव में आज 288 सीटों पर नए विधायक का चुनाव करने के लिए वोट डाले जा रहे हैं. महाराष्‍ट्र की जंग में एक तरफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन है. वहीं, उनके सामने महायुति की चुनौती है. बीजेपी के नेतृत्‍व वाला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है. एकनाथ शिंदे मौजूदा वक्‍त में महाराष्‍ट्र के सीएम हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन की बात की जाए तो कांग्रेस के साथ शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट मैदान में हैं. आज हो रही वोटिंग के बाद 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी.

साल 2019 में जब महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव हुए थे तब बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार पिछले चुनाव की तुलना में 28 प्रतिशत ज्‍यादा उम्‍मीदवार मैदान में हैं. इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

अधिक पढ़ें …



Source link

x