Maharashtra CM Eknath Shinde And Uddhav Thackeray Attack Each Other On Shiv Sena Foundation Day
Maharashtra Shiv Sena Foundation Day: शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार (19 जून) को महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज रही. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने-अपने गुट की रैली को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. शिवसेना नेता और सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज शिवसेना का 57वां स्थापना दिवस है. सभी को 57वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. एक साल पहले 20 जून के दिन ही क्रांति की शुरुआत हुई थी. इसलिए 57वां स्थापना दिवस खास है.
मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कोई बताए कि उन्हें अपना स्क्रिप्ट राइटर बदल लेना चाहिए. जो भी हमारी आलोचना कर रहे हैं उसका जवाब हम अपने कामों से देते हैं. ये एकनाथ शिंदे शाखा प्रमुख से राज्य का मुख्यमंत्री बना. सब बालासाहेब के आशीर्वाद से हुआ है. हम लोगों पर कई सारे केस दर्ज किए गए. आप (उद्धव ठाकरे) पर कितने केस दर्ज किए गए हैं? जो पिछले साल 20 जून के दिन हुआ उसके लिए शेर का जिगरा चाहिए.
“सत्ता के लिए बालासाहेब के विचारों से गद्दारी की”
उद्धव ठाकरे गुट पर हमला जारी रखते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि आप हमें गद्दार कहते हैं, लेकिन आपने कुर्सी के लिए, सत्ता के लिए बालासाहेब के विचारों से गद्दारी की है. आपको बालासाहेब के नाम पर सहानभूति नहीं मिलेगी. अगर हमनें गलती की होती, गद्दारी की होती तो 40 विधायक हमारे साथ नहीं आते. जब तक लोग आपके साथ रहे तब तक ठीक, लेकिन लोग अगर आपको छोड़ कर जाते हैं तो वो कचरा हो जाते हैं. एक दिन आपका भी कचरा हो जाएगा.
उद्धव ठाकरे पर मुख्यमंत्री का तीखा हमला
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि आप सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री थे. सरकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस चला रही थी. मै दो दिन गांव गया तो सब कहने लगे कि मुख्यमंत्री गांव गए. आप तो 2 सालों में मात्र 2 बार मंत्रालय में आए. ये मैं नहीं कह रहा हूं. ये शरद पवार ने अपनी किताब में लिखा है. आप जब मुख्यमंत्री थे तब 2 साल में मुख्यमंत्री सहायता कोष से मात्र 2 करोड़ रुपये आवंटित किए गए और मैंने 11 महीने में 75 करोड़ रुपये की सहायता की. ये हमारे काम का स्तर है.
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
मुख्यमंत्री शिंदे ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि मुझे एक दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनना है. बालासाहेब ने कश्मीर से 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कहा था. ये दोनों काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाए हैं. मैं जम्मू कश्मीर गया था. लाल चौक पर तिरंगा देखकर मेरा मन खुशी से भर गया. जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा किया अगर उनसे गठबंधन किया तो क्या मैंने गद्दारी की है? हाथी चले बाजार… आगे आप लोगों को पता है. मैं नहीं बोलूंगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि कल से बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री में अगर हिम्मत है तो मणिपुर जाकर दिखाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिखाया आप (उद्धव ठाकरे) तो सिर्फ मंत्रालय तक गए. उन्होंने कहा कि ईडी की एक नोटिस मिलने पर आप तुरंत सब कुछ छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच गए थे. हमें सबकुछ पता है, लेकिन मै ज्यादा बोलूंगा नहीं. एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा कि कल से लेकर 30 जून तक सभी शाखाओं में स्वाभिमान दिन/क्रांति दिन मनाया जाएगा.
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर रैली की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में स्थिति खराब है और पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. मणिपुर में आज लीबिया जैसी स्थिति है. राज्य जल रहा है, लेकिन पीएम को अमेरिका जाना है. एक पूर्व आर्मी अधिकारी ने ट्वीट कर कहा बताया है कि राज्य की स्थिति क्या है, तब भी सरकार गंभीर नहीं है.
देवेंद्र फडणवीस का उड़ाया मजाक
उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के इस दावे का भी मजाक उड़ाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-रोधी टीका विकसित किया. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के भाषण का वीडियो दिखाते हुए कहा कि देखिए ये कैसे झूठ बोल रहे हैं कि कोविड की वैक्सीन पीएम मोदी ने बनाई है. झूठ बोलने वालों को अब वैक्सीन देनी पडे़गी.
“शिवसेना भूकंप प्रूफ पार्टी है”
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि देश में हिंदू खतरे में है तो मोदी सरकार को राज करने का कोई अधिकार नहीं है. ‘जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश की बात करेगा’ कहने वालों को देश की जानता ने सत्ता में बिठाया फिर भी हिंदू खतरे में है. इसलिए देश में हिंदू आक्रोश मोर्चे निकल रहे हैं. ये मीडिया में कहते हैं कि रोज कोई पार्टी छोड़ता है, उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका. मैं पूछता हूं कितने झटके देंगे. इतना ही कहूंगा कि शिवसेना भूकंप प्रूफ पार्टी है.
ये भी पढ़ें-
Eid-ul-Adha 2023: माह ए जिलहिज्ज का दिखा चांद, अब इस तारीख को मनाई जाएगी बकरीद