Maharashtra Cyber Cell Has Summoned Actor Tamanna Bhatia – एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल का समन, आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़ा है मामला


एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल का समन, आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़ा है मामला

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल का समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में अभिनेता तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को पूछताछ के लिए बुलाया, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें

इस सिलसिले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बजाय उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह तारीख पर भारत में नहीं थे.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने वायकॉम की शिकायत पर फेयर प्ले ऐप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. तमन्ना ने फेयर प्ले का प्रमोशन किया था. साइबर पुलिस भाटिया से समझना चाहतीहै कि आखिर उन्हें फेयर फ्ले के प्रमोशन करने के लिए किसने संपर्क किया, कितनी पेमेंट हुई, किसने की आदि.वायकॉम ने शिकायत में दावा किया है कि फेयर फ्ले ने आईपीएल 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से की और इसकी वजह से उन्हें नुकसान हुआ.





Source link

x