Maharashtra Election: गढ़ बचाने के चक्‍कर में टक्‍कर, महाविकास आघाड़ी में अब क्या हुआ जो टेंशन में आ गए शरद पवार, उद्धव ठाकरे


महाराष्‍ट्र में चुनाव सिर पर है, लेकिन अभी तक महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना के बीच सीटों को लेकर जबरदस्‍त टक्‍कर है. दोस्‍ती में दरार द‍िखने लगी है. नेता साथ बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं. एक दूसरे की मनचाही सीटों कैंडिडेट उतारे जा रहे हैं. ऐसे में सवाल है क‍ि ये चुनाव मिलकर कैसे लड़ पाएंगे. अब तक तीनों दलों को एकजुट रखने वाले शरद पवार भी अब परेशान नजर आने लगे हैं. उनकी पार्टी भी ठाकरे की सीटों पर कैंड‍िडेट का ऐलान कर चुकी है.

महाव‍िकास अघाड़ी के तीनों दलों ने शुक्रवार को अपने-अपने कैंड‍िडेट्स का ऐलान क‍िया. लेकिन कुछ जगहों पर ठाकरे गुट ने शरद पवार गुट के खिलाफ कैं‍ड‍िडेट उतार द‍िए तो कुछ जगहों पर कांग्रेस ने ठाकरे गुट के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर द‍िया. जैसे यवतमाल की दिग्रस सीट से कांग्रेस ने माणिकराव ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है, तो उद्धव ठाकरे की पार्टी ने पवन जयसवाल को ट‍िकट दे दिया है. ठीक इसी तरह परांदा व‍िधानसभा सीट पर शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे की पार्टी दोनों ने कैंडिडेट उतार द‍िए हैं.

दरअसल पेंच कहां फंसा

  • कांग्रेस आलाकमान भी नाराज है. उन्‍हें लगता है क‍ि ज‍िन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है, उसे भी उद्धव गुट को दे द‍िया गया है. इसे लेकर तीन द‍िन से द‍िल्‍ली में मंथन का दौर चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की पार्टी पश्च‍िम महाराष्‍ट्र की कम से कम 8 सीटों पर लड़ना चाहती है, लेकिन कांग्रेस उसे अपना गढ़ बता रही है और देने के ल‍िए तैयार नहीं है.
  • वर्षों तक बीजेपी के साथ गठबंधन में रहते हुए श‍िवसेना इन सीटों पर खुद को मजबूत मान रही है, इसल‍िए वह भी नहीं छोड़ना चाहती. इसल‍िए टकराव बढ़ता जा रहा है.
  • कांग्रेस और एनसीपी पहले भी साथ रहे हैं, इसल‍िए वे स्‍वाभाव‍िक तौर पर अपनी जमीन जानते हैं. लेकिन तमाम ऐसी सीटें हैं जहां उद्धव गुट और कांग्रेस के साथ टकराव होता रहा है. इसील‍िए इस बार भी टकराव की नौबत है.
  • श‍िवसेना नागपुर की तीन सीटें लड़ना चाहती थी, लेकिन अब कांग्रेस ने उस पर कैंडिडेट घोष‍ित कर द‍िए हैं. नामांकन में सिर्फ तीन द‍िन बचे हैं, ऐसे में टकराव जीत की संभावनाओं पर क‍ितना असर डालेगा, यह देखना होगा.

सपा ने जो सीटें मांगी, उस पर एमवीए ने उतारे कैंडिडेट
इस बीच सपा का एंगल भी सबको परेशान कर रहा है. दरअसल, सपा जो 5 सीटें मांग रही थी, उसमें से तीन सीटों पर महाव‍िकास अघाड़ी ने कैंड‍िडेट का ऐलान कर द‍िया है. महाराष्‍ट्र सपा अध्‍यक्ष अबु आजमी ने कहा क‍ि उनकी पार्टी धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी. शरद पवार से इस बारे में बात भी हुई थी, लेकिन अब कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल और भ‍िवंडी वेस्‍ट से कैंड‍िडेट का ऐलान कर द‍िया है.

उधर, उद्धव गुट ने भी धुले सिटी सीट पर उम्‍मीदवार उतार द‍िया है. इसल‍िए मामला अब फंसता नजर आ रहा है. मानखुद सीट से खुद अबु आजमी लड़ते और जीतते आए हैं. उन्‍होंने कहा, शरद पवार ने कहा था क‍ि आज फैसला कर लेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है क‍ि पहले की तरह ही विश्वासघात हो रहा है. हमें लगता है क‍ि वे सपा को सीटें नहीं देना चाहते हैं. अगर वे नहीं सुनेंगे तो हमारे पास और भी विकल्‍प हैं.

Tags: Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Sharad pawar, Uddhav thackeray



Source link

x