Maharashtra HSC Result 2024 When Where And How To Check MSBSHSE 12th Result Live Here mahresult.nic.in


Maharashtra Board MSBSHSE Class 12th Result 2024 Live: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज यानी 21 मई 2024 दिन मंगलावर को एमएसबीएसएचएसई बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए एक-दो नहीं बल्कि पांच से सात वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इतने बजे आएगा रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे आज दोपहर में 1 बजे रिलीज किए जाएंगे. इस बाबत कल बोर्ड ने नोटिस जारी किया था. रिजल्ट देखने के लिए आपको डिटेल के रूप में अपना रोल नंबर और मां का नाम डालना होगा. इन्हें डालकर ही आप परिणाम चेक कर सकते हैं. इस साल करीब 14 लाख कैंडिडेट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं का एग्जाम दिया है.

नोट कर लें काम की वेबसाइट्स

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद कई सारी वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हं. इनकी लिस्ट बोर्ड ने नोटिस के साथ साझा की है. इसके अलावा भी और वेबसाइट हैं जहां परिणाम चेक किया जा सकता है. इनकी सूची इस प्रकार है –

mahresult.nic.in

mahahsscboard.in

hsc.mahresults.org.in

results.digilocker.gov.in

tv9marathi.com

results.targetpublications.org

hscresult.mkcl.org

results.gov.in.

इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 के बीच राज्य के विभिन्न केंद्रों में हुआ था. पेपर दो शिफ्ट में हुए थे. पहली शिफ्ट थी सुबह 11 बजे से 2 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट थी दोपहर में 3 बज से शाम 6 बजे तक की. इसी के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. इसके बाद दसवीं का रिजल्ट रिलीज होगा.

ये हैं दूसरी जरूरी तारीखें

नतीजे आज जारी होंगे और रीइवैल्युएशन के लिए कल यानी 22 मई से अप्लाई किया जा सकता है. कैंडिडेट्स 22 मई से लेकर 5 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वे जो अपनी आंसर-शीट की फोटोकॉपी पाना चाहते हों, वे 26 मई से 14 जून के बीच अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि ये सब प्रोसेस ऑनलाइन ही आगे बढ़ेगा.

पिछली साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

महाराष्ट्र बोर्ड के पिछली साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2023 में 93.73 पररेंट मार्क्स के साथ लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया था. लड़कों का कुल पास प्रतिशत 89.14 परसेंट गया था. पिछली साल कुल पास प्रतिशत 91.25 परसेंट गया था. जबकि साल 2022 में ये 94.22 परसेंट था. देखते हैं इस बार के नतीजे पिछली साल से बेहतर रहते हैं या कम. 



Source link

x