Maharashtra Jalgaon Rail Hadsa Know 10 Biggest Train Accident in last 10 years in India Pushpak Express


महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैल गई, जिसके बाद पैसेंजर्स ने चेन पुलिंग कर दी और रेलवे ट्रैक पर उतर गए. इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं, 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. अहम बात यह है कि महाराष्ट्र से पहले भी भारतीय रेलवे कई बार मुसाफिरों का काल बन चुकी है. आइए आपको पिछले 10 साल में हुए 10 बड़े हादसों के साथ-साथ देश के सबसे बड़े ट्रेन एक्सिडेंट से रूबरू करा रहे हैं.

कानपुर ट्रेन हादसा

20 नवंबर 2016 के दिन यूपी के कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसके चलते इस हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी. 

कुनेरू ट्रेन हादसा

21 जनवरी 2017 के दिन आंध्र प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इस हादसे में 41 लोगों ने जान गंवाई थी.

कथौली ट्रेन हादसा

19 अगस्त 2017 को यूपी के कथौली के पास कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हुई थी. रेलवे ट्रैक में खराबी की वजह से हुए इस हादसे में 23 लोगों ने जान गंवाई थी.

महाराष्ट्र ट्रेन हादसा

महाराष्ट्र में करमाड के पास 16 अक्टूबर 2020 के दिन हैदराबाद-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस और हजूर साहिब नानदेड़-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी स्पेशल टकरा गई थीं. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी.

अलीपुरद्वार ट्रेन हादसा

13 जनवरी 2022 को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे डिरेल हो गए थे. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी.

बालासोर ट्रेन हादसा

2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. यहां तीन ट्रेनों के कोच आपस में टकरा गए, जिसमें 296 लोगों ने जान गंवा दी थी. इसके अलावा 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे. हुआ यूं था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस को गलती से अप लूप लाइन पर स्विच कर दिया गया, जो वहां पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इससे ट्रेन के 21 कोच पटरी से उतर गए. वहीं, तीन कोच दूसरे ट्रैक पर जा गिरे, जो वहां से गुजर रही एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकरा गए.

मदुरै ट्रेन हादसा

26 अगस्त 2023 को लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. 

बक्सर ट्रेन हादसा

11 अक्टूबर 2024 को बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में चार लोगों ने जान गंवाई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 

विजयनगरम ट्रेन हादसा

29 अक्टूबर 2024 को विशाखा से पलासा जा रही स्पेशल ट्रेन सिग्नल की गड़बड़ी के चलते कोथावलसा मंडल के अलमंदा-कंटाकापल्ली में ट्रैक पर रुक गई. इस ट्रेन में पीछे से आ रही विशाखा-रायगड़ा ट्रेन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई थी.

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसा

17 जून 2024 के दिन हुए इस हादसे में पहले से खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में आठ लोगों ने जान गंवाई थी, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 

यह था भारत का सबसे बड़ा हादसा

साल 1981 में 6 जून के दिन बिहार के मानसी से सहरसा की ओर जा रही ट्रेन नंबर 416dn के नौ में से सात कोच उफनती नदी में जा गिरे थे. जानकारों के मुताबिक, इस हादसे में करीब 800 लोगों ने जान गंवाई थी, लेकिन सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 300 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन हादसे के बाद कैसे मिलता है मुआवजा, रेलवे से कैसे क्लेम कर सकते हैं पैसेंजर्स?



Source link

x