Maharashtra Politics Conflict In Shiv Sena And BJP As CM Eknath Shinde Son Shrikant Shinde Offer To Resignation


Shiv Sena And BJP Conflict: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल पुथल देखने को मिली है. इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी में दरार आने के संकेत मिले हैं. सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. वो कई मसलों को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं.

गुरुवार (08 जून) को डोंबिवली में बीजेपी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई थी जिसमें शिवसेना का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया था. जिससे श्रीकांत शिंदे व्यथित हुए हैं.

क्या है पूरा मामला?

महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के पदाधिकारी नंदू जोशी पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसको लेकर नंदू जोशी और कई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डोंबिवली मानपाडा पुलिस स्टेशन में, एफआईआर दर्ज करने के पीछे शिवसेना का हाथ है. बुधवार को डोंबिवली में राज्य के मंत्री रविंद्र चौहान के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें शिवसेना को अलग करने का फैसला लिया गया. दूसरा कारण ये भी बताया जा रहा है की बीजेपी ने कल लोकसभा चुनाव के 48 सीटों के लिए प्रभारियों के नाम का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Death Threat: शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, सीएम शिंदे और फडणवीस बोले- ‘वो देश के बड़े नेता हैं, हम…’



Source link

x