Mahavir Jayanti 2024 Wishes In Hindi, Mahavir Jayanti Messages, Greetings, Quotes, Facebook Status – Mahavir Jayanti 2024 Wishes: अपने प्रियजनों को दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेजेस
महावीर जयंती के शुभकामना संदेश | Mahavir Jayanti Wishes
सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को सत्य से जीते.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
महावीर है जिनका नाम
अहिंसा है उनका नारा
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
महावीर स्वामी आपको भरपूर आशीर्वाद दें
आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और बाह्य करुणा के गुणों से भर दें.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)