Mahindra Group Aiming To Maintain Leadership Position In SUV Segment This Fiscal Says CFO Manoj Bhat
नई दिल्ली:
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) तेजी से बढ़ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में अपनी टॉप पोजिशन को चालू वित्त वर्ष में भी कायम रखने को प्रतिबद्ध है. महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) मनोज भट ने कहा है कि इस सेगमेंट में मांग लगातार मजबूत महिंद्रा एंड महिंद्रा बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
महिंद्रा के एसयूवी सेगमेंट (Mahindra SUV) में वेटिंग ऑर्डर 2.92 लाख यूनिट के हैं. कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है, क्योंकि यह विभिन्न मॉडलों पर वेटिंग पीरिएड को कम करना चाहती है.
मनोज भट ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट की भारी मांग है, जिसका अनुमान बुकिंग से लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा, “अगर आप पिछली तिमाही में बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो सभी मॉडलों की भारी मांग देखी गई. एक्सयूवी 300/400 (Mahindra xuv3000/400), थार (Mahindra Thar) और स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और एक्सयूवी700 (Mahindra XUV7000) की मांग मजबूत बनी हुई है. इस नजरिये से यह अच्छा है कि ग्राहकों को और ज्यादा प्रोडक्ट के विकल्प मिल रहे हैं.”