Mahindra Thar Discount: मौका छोड़ने वाले पछताएंगे! Mahindra Thar पर अपतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल्स


हाइलाइट्स

थार राॅक्स के लाॅन्च के बाद थार स्टैंडर्ड माॅडल पर आया डिस्काउंट.थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है.इस एसयूवी पर 1.75 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.

Mahindra Thar Discount: अगर आप काफी समय से महिंद्रा थार (Mahindra Thar) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आपके लिए ये सबसे बेहतर मौका है. महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च होने के बाद से ही कंपनी महिंद्रा 3 डोर थार पर डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते हैं फेस्टिव सीजन के मौके पर महिंद्रा थार के अलग-अलग वैरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है.

महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. अब कंपनी की तरफ से थार पर 1 लाख 50 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. यह डिस्काउंट सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों पर दिया जा रहा है.

किस वैरिएंट पर मिल रही कितनी छूट?
थार के एएक्स ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट पर 1.35 लाख रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है. वहीं, थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2व्हील ड्राइव एलएक्स पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव और एलएक्स डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव जैसे वेरिएंट्स पर 1.75 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है.

महिंद्रा थार: इंजन और परफॉर्मेंस
महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है.

महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट को कंपनी 3 इंजन विकल्पों में बेच रही है, जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है. 1.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉकिस विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं.

Tags: Mahindra and mahindra, Mahindra Thar



Source link

x