Mahindra Thar Roxx को मिला ऑफ द ईयर का अवार्ड, बेहतरीन लुक के साथ इसमें मौजूद हैं कई हाइटेक फीचर


Last Updated:

महिंद्रा की थार रॉक्स को कार ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है इसके पसंद करने वाले हर जिले में मौजूद हैं ऐसे में अगर आजमगढ़ में रहकर भी आप थार रॉक्स को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए लाए…और पढ़ें

X

महिंद्रा

महिंद्रा थार रॉक्स 

आजमगढ़: इंडिया में एसयूवी कार का बाजार गर्म है और इस वजह से एसयूवी गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसी बीच इंडिया की पॉपुलर एसयूवी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली महिंद्रा कंपनी की सबसे फेमस गाड़ियों में से एक महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2025 का अवार्ड भी मिला है. यह गाड़ी युवाओं में सबसे अधिक पॉपुलर है इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इस गाड़ी की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आजमगढ़ में इसे खरीदने के लिए कम से कम 1 साल पहले बुकिंग करनी पड़ रही है.

महिंद्रा की थार रॉक्स पिछले कई महीनो से ऑटो इंडस्ट्री में तहलका मचाए हुए हैं. इस गाड़ी की डिजाइन और रोड प्रेजेंस लोगों को सबसे अधिक पसंद आ रही है. यह गाड़ी देखने में पुरानी थार से लंबी है. यही कारण है कि इसे लोग बेहद पसंद कर रहे है. हालांकि फीचर्स के मामले में यह पहले से एडवांस हो गई है। इसमें लगे हुए बड़े सन रुफ और और कई एडवांस फीचर के कारण यह एसयूवी मार्केट में लगों की पहली पसंद बनी हुए है.

पावरफुल इंजन

महिंद्रा की इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 148 BHP की पावर और 330 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं यह गाड़ी पेट्रोल वेरिएंट में भी मौजूद है जिसमें MX1 पेट्रोल 2.0-लीटर का इंजन मिलता है जो 158 BHP की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट में मौजूद है इसके अलावा यह 4×4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आती है.

बेहतरीन साउंड सिस्टम

Mahindra Thar Roxx में हरमन कार्डन कंपनी का पावरफुल साउंड सिस्टम लगाया गया है. इस गाड़ी के टॉप वैरियंट में हाई-परफॉरमेंस स्पीकर, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560-वाट एम्प्लीफायर और एक 9-बैंड इक्वलाइजर लगा हुआ है जो युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है.ऑडियो सिस्टम यूजर को प्री-सेट ऑप्शंस में से अपने अनुसार सेटिंग चुनने की सुविधा देता है। यह फीचर इस एसयूवी की प्रीमियमनेस को और बढ़ता देता है।

वेंटिलेटेड सीट्स के साथ अट्रैक्टिव इंटीरियर

इस एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स का भी ऑप्शन मौजूद हैं। इस गाड़ी की फ्रंट सीट पूरी तरह से वेंटीलेटेड है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाती है,जिससे केबिन के बाहर का तापमान चाहे जो भी हो यात्री को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है। वहीं ड्राइवर सीट में सिक्स-वे पावर एडजस्टमेंट जैसा फीचर भी उपलब्ध है। हालांकि, यह फीचर महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप-स्पेक AX7L ट्रिम में ही उपलब्ध हैं। इस एसयूवी में आगे बैठने वालों के लिए स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में स्लाइडिंग आर्मरेस्ट दिया गया हैं। साथ ही, इसमें कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट भी है, जो बेस मॉडल MX1 को छोड़कर सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।

अतिरिक्त फीचर

इस पावरफुल एसयूवी में कंपनी के द्वारा कई बेहतरीन फीचर भी दिए गए हैं. इसमें पैनोरैमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी है। और यह ऑटोमेकर के एड्रेनोक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। थार रॉक्स में क्रूज कंट्रोल के साथ
ADAS (एडीएस) दिया गया है, जिसके जरिए कई एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स भी मिलते हैं।

इतनी है कीमत

इस बेहतरीन और एडवांस फीचर वाली एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत ₹12.99 लाख से ₹22.50 लाख तक रखी गए है. हालांकि इस गाड़ी को खरीदने की वेटिंग पीरियड काफी लंबी है. आजमगढ़ महिंद्रा शोरूम के सेल्स अजय कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक इसे खरीदने के लिए कम से कम 60 से 70 हफ्ते पहले बुकिंग करानी होगी.

homeuttar-pradesh

Mahindra Thar Roxx को मिला ऑफ द ईयर का अवार्ड, इसमें मौजूद हैं कई शानदार फीचर



Source link

x