Majhwa Upchunav: सपा और बीजेपी दोनों के कामों को लेकर भिड़ गई जनता, हुई जोरदार बहस


मिर्जापुर: मझवां में उपचुनाव के दौरान चुनावी माहौल नेताओं के नारों से गर्मा गया है. बीजेपी का “सबका साथ, सबका विकास” और सपा का “अखिलेश का उम्मीद” नारा अब पुराना हो चुका है. इस बार चुनावी मैदान में योगी आदित्यनाथ का “बटेंगे तो कटेंगे” और अखिलेश यादव का “जुड़ेंगे तो जीतेंगे” नारा चर्चा का केंद्र बना हुआ है. मझवां में चुनावी माहौल को जानने के लिए लोकल 18 की टीम बरकछा क्षेत्र पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने अपनी राय दी.

कुछ लोगों का कहना है कि इस बार सपा चुनाव जीतने जा रही है, जबकि कई अन्य ने बीजेपी की सरकार की सराहना की और कहा कि विकास के चलते बीजेपी की जीत पक्की है.

शिवसम्पति मौर्य ने बताया कि “हमारी ग्राम सभा भिस्कुरी में पहले कभी रोड नहीं बनी थी, लेकिन विधायक सुचिस्मिता मौर्य के बाद चकाचक सड़क बनवायी गई. इस बार सुचिस्मिता मौर्य ही जीतने जा रही हैं.” वहीं, सुनील तिवारी ने कहा कि “सपा और बीजेपी दोनों के प्रत्याशी जनता को आज़माकर देख चुके हैं, अब लोगों का रुझान बीएसपी की तरफ बढ़ रहा है. बीएसपी के प्रत्याशी दीपक तिवारी जमीन से जुड़े नेता हैं, यही कारण है कि चुनाव अब किसी भी दल की तरफ नहीं है.”

चारागाह का मुद्दा
शशांक यादव ने कहा कि “डॉ. ज्योति बिन्द मझवां का चारागाह नहीं बनने देगी, इस बार मझवां की बेटी जीतने जा रही है. पीडीए सपा को मजबूत कर रही है, लेकिन बीजेपी सरकार में कोई विकास नहीं हुआ है. हर तरफ भ्रष्टाचार फैल चुका है.” वहीं विकास तिवारी ने कहा, “ज्योति बिन्द रमेश बिन्द की बेटी हैं, जो मझवां से तीन बार विधायक रहे, लेकिन उन्होंने मझवां में कोई काम नहीं कराया. बीजेपी इस बार 50 हजार से अधिक वोटों से जीतने जा रही है.”

कानून व्यवस्था पर चर्चा
संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत है, कोई किसी को परेशान नहीं कर रहा है. पूर्ववर्ती सरकारों में ऐसा नहीं था.” निखिल यादव ने कहा, “मझवां में ज्योति बिन्द की लहर चल रही है, बीजेपी के शासनकाल में कोई काम नहीं हुआ, और जनता परिवर्तन चाह रही है.” कन्हैया पाल ने कहा, “बीजेपी सरकार में राशन मुफ्त मिल रहा है और लोग शांति से जीवन जी रहे हैं, फिलहाल बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है.”

चुनावी माहौल में इन सभी नारों और चर्चाओं से साफ है कि मझवां में इस बार मुकाबला कड़ा है, लेकिन बीजेपी और सपा दोनों के दावों को लेकर राजनीति गर्मा गई है.

Tags: Assembly by election, Local18



Source link

x