Makar Rashifal: इस राशि वाले आज के लिए रहें सतर्क, नजर दोष का मंडराएगा खतरा, नौकरीपेशा लोगों को होगा लाभ


Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

मकर राशि की व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. गुरुवार के दिन मकर राशि के जातक नजर दोष से भी पीड़ित रह सकते हैं. ज्योतिषी का कहना है कि 13 फरवरी के दिन मकर राशि के जातकों का धार्मिक क्रियाकलापों की ओ…और पढ़ें

X

मकर

मकर राशि 

हाइलाइट्स

  • मकर राशि के जातकों का धार्मिक कार्यों में रुझान रहेगा.
  • नौकरीपेशा जातकों की सैलरी बढ़ सकती है.
  • मकर राशि के जातक नजर दोष से पीड़ित रह सकते हैं.

करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए 13 फरवरी गुरुवार का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. इस दिन मकर राशि के जातकों का धार्मिक कार्यों की ओर रुझान रहेगा. ज्योतिषी के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए यह गुरुवार का दिन सामान्य रहेगा. हालांकि नौकरीपेशा लोगों के लिए 13 फरवरी का दिन खास रह सकता है. इस दिन नौकरीपेशा जातकों की सैलरी बढ़ सकती है और आय में वृद्धि होने के संकेत हैं. इस दिन नौकरी से जुड़े जातकों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर होने का भी योग है. इसके अलावा व्यापार में इस दिन उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मकर राशि की व्यापारी वर्ग के लिए यह दिन सामान्य रहेगा. गुरुवार के दिन मकर राशि के जातक नजर दोष से भी पीड़ित रह सकते हैं.

मकर राशि का चंद्रमा सिंह राशि में संचरण
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 13 फरवरी 2025 गुरुवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा सिंह राशि में अपना संचरण करेंगे. इस दिन मघा नक्षत्र में प्रतिपदा तिथि रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि 13 फरवरी के दिन मकर राशि के जातकों का धार्मिक क्रियाकलापों की ओर रुझान रहेगा. इस दिन मकर राशि के जातक धार्मिक यात्रा भी तय कर सकते हैं.

उनका कहना है कि मकर राशि में व्यापार की दृष्टि से 13 फरवरी का दिन सामान्य रहेगा. व्यापार में इस दिन उतार-चढ़ाव पूर्व की भांति ही बना रहेगा. लेकिन नौकरी की क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए यह दिन खास रहेगा. ज्योतिषी के अनुसारस नौकरीपेशा जातकों की आय में वृद्धि होगी. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों का इस दिन ट्रांसफर होने के भी पूर्ण योग बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- नाखून से खोदी झील, फिर भी अधूरा रह गया प्यार! माउंट आबू की वो प्रेम कहानी, जिसमें मां ने ही रची साजिश

दांपत्य जीवन वालों के लिए दिन सामान्य
ज्योतिषी के अनुसार, मकर राशि के जातक गुरुवार के दिन नजर दोष से भी पीड़ित रह सकते हैं. दांपत्य जीवन वालों के लिए भी यह दिन सामान्य रहेगा. दांपत्य जीवन वालों को इस दिन संतान पक्ष की ओर से परीक्षा में उत्तीर्ण होने की खुशखबरी भी मिल सकती है. इस दिन परिवार के किसी बड़े-बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब रहने का भी संकेत है. ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन मकर राशि वालों का पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. लेकिन मकर राशि वालों को गुरुवार के दिन खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. ज्योतिषी के अनुसार, 13 फरवरी गुरुवार के दिन मकर राशि के जातकों को उपाय के रूप में किसी भी कृष्ण मंदिर में पांच मोर के पंख चढ़ाने हैं.

homeastro

इस राशि वाले आज के लिए रहें सतर्क, नजर दोष का होगा खतरा, जानें आज का राशिफल

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

x