Makeup For Women: मुरादाबाद का ये बाजार महिलाओं के लिए है खास, सस्ते रेट में मिलता है मेकअप का सामान

[ad_1]

3569287 HYP 0 1696657539375 Makeup For Women: मुरादाबाद का ये बाजार महिलाओं के लिए है खास, सस्ते रेट में मिलता है मेकअप का सामान
पीयूष शर्मा/मुरादाबादःअगर आप भी मेकअप की शौकीन हैं, और अपने लिए बेस्ट प्राइज पर मेकअप खरीदना चाहती हैं, तो यह आर्टिक्ल आपके लिए है. यूपी के मुरादाबाद में एक ऐसी जगह है. जहां पर आपको सभी प्रकार का ब्रांडेड मेकअप बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाएगा. जिसमें महिलाओं के सजने सवरने का सभी प्रकार का मेकअप शामिल है.

अक्सर महिलाएं मेकअप की शौकीन होती हैं.वह विभिन्न प्रकार के मेकअप की चीजों को इस्तेमाल करती हैं. उन महिलाओं के लिए मुरादाबाद के पक्का बाग में कई ऐसी दुकाने हैं. जहां पर मेकअप का सामान बहुत सस्ता मिलता है. इतना ही नहीं यह सामान सभी ब्रांडेड कंपनियों का मिलता है. जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है. यही सामान अगर आप मुरादाबाद की किसी अन्य मार्केट से खरीदेंगे. तो आपको बहुत महंगा मिलेगा. लेकिन इस मार्केट में आपको यह सामान होलसेल रेट पर उपलब्ध हो जाएगा. इस मार्केट में दूर दराज से महिलाएं मेकअप का सामान खरीदने आती भी हैं.उन्हें यहां के मेकअप के सभी प्रकार के सामान पसंद भी आते हैं.

इस मार्केट में होलसेल रेट पर मिलता है समान
दुकान के मलिक मोहम्मद फैसल ने बताया कि हमारी कॉस्मेटिक की दुकान है. इसके साथ ही हमारे पास सभी प्रकार की कॉस्मेटिक की चीज उपलब्ध हैं. इसके अलावा यह सभी कॉस्मेटिक की चीज आपको होलसेल रेट पर उपलब्ध हो जाएगी. दुल्हन के मेकअप का भी सारा सामान यहां पर उपलब्ध है. सस्ते से सस्ते मेकअप की बात करें तो 500 से 600 रुपए तक का मेकअप का सामान मिल जाता है. जिससे महिलाएं पूरी तरह से सज सवर सकती हैं.

कॉस्मेटिक का सामान बहुत सस्ता
उन्होंने बताया कि यहां पर लगातार बहुत सारी दुकाने हैं. जिसकी वजह है कि यहां कॉस्मेटिक का सामान बहुत सस्ता मिलता है. इसके अलावा महिलाओं को मेकअप किट की बात करें तो 150 से उसकी कीमत शुरू होती है और आपके बजट पर निर्भर करती है. इसी तरह से महिलाओं से जुड़े सभी प्रकार के मेकअप का सामान इस मार्केट में उपलब्ध है.

[ad_2]

Source link

x