Making A Strong Attack On The Opposition, Devendra Phandavanis Said, PM Modi Has Fulfilled Atal Jis Dreams. – अटल जी का राम मंदिर निर्माण का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राम मंदिर भी बन रहा है और धारा 370 भी हट गई है. एक समय था जब विपक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर तंज कसते थे, मगर पीएम मोदी ने उनके सपनों को पूरा किया है. दरअसल, पुणे में ‘अटल संस्कृति गौरव अवॉर्ड्स’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने बिना नाम लेते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कर और जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना साकार किया है.
यह भी पढ़ें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इससे पहले भव्य तैयारियों और निमंत्रण भेजने का सिलसिला जारी है. भगवान राम की मूर्ति से लेकर तमाम तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं.
उन्होंने सोमवार को कार्यक्रम के दौरान कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उन लोगों को करारा जवाब है, जो बीजेपी को यह कहकर ताना मारते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.’ फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव के रूप में गुड गवर्नेंस डे मनाई. पार्टी ने देश के कई हिस्सों में कई कार्यक्रम भी आयोजित करवाई.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की. 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत एम्स में हो गया. गुड गवर्नेस डे को मनाने का मकसद है कि जनता सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ ले सके.