Making Of Most Unhygienic Cake Video Goes Viral How Cakes Are Made – केक बनाने का ये वीडियो देख लोगों को आई उल्टी, कहा
मार्केट में खुले में मिलने वाले रंग-बिरंगे केक्स अक्सर लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं, खासकर बच्चों के ये फेवरेट होते हैं. कम कीमत पर मिलने वाले स्वाद से भरपूर इन केक्स को देखकर कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें बनाया कैसे जाता है. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में केक का मेकिंग प्रोसेस दिखाया गया है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं. केक का ये मेकिंग वीडियो वायरल होने के बाद से एक बार फिर ऐसे फूड आइटम्स को बनाने में हाइजीन का फैक्टर उठाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
ऐसे बनते हैं ये केक (Cake Making Video)
इंस्टाग्राम पर केक आर्टिस्ट Harsha Balwani ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पीछे से उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सबसे पहले एक शख्स बाल्टी में ढेर सारे अंडों को फोड़ता है और फिर उसे मशीन में डालकर चीनी के साथ फेंटता है. दावा किया जा रहा है कि, वह चॉकलेट केक बनाने के लिए कोको पाउडर की जगह कलर मिलाता है. इसके बाद शख्स मिश्रण में मैदा मिलाता है और अपने हाथों को डुबो कर उसे चलाता है. आखिर में वह अपने हाथों को पोंछते हुए मिश्रण में मिला देता है और ट्रे में बेक करने के लिए सेट करता है.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट (Cake banane ka tarika)
इस वायरल वीडियो को देखकर एक बार फिर हाइजीन का इशू उठाया जा रहा है. वीडियो देखने वाले लोग इसे अनहाइजेनिक बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये सच में गंदा दिख रहा है.’ वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘इसकी वजह से इंडियन्स की इम्यूनिटी मजबूत होती है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘कोई बात नहीं 100 डिग्री पर पकेगा तो सारे कीटाणु खत्म हो जाएंगे.’