Malaika Arora Miss This Favourite Snack From This Mumbai Restaurant


मलाइका अरोड़ा मिस कर रही हैं अपनी फेवरेट फूड, यहां जानिए क्या है वो टेस्टी फूड आइटम

ऐसा हमारे साथ कई बार होता है जब हमको कुछ खाने की क्रेविंग होती है ऐसे में फ्रेंच फ्राइज से अच्छा क्या हो सकता है? क्या आप भी इस बात से सहमत हैं? आखिर कौन ही ऐसा होगा जिसे ये कुरकुरे और नमकीन स्नैक पसंद नही होंगे. चाहे आपको दोस्तों के साथ चिल करना हो या फिर मूवी देखते हुए स्नैकिंग करने का मन हो और बर्गर के साथ कुछ ऐड करने का तो फ्रेंच फ्राइज से बढ़िया क्या ही हो सकता है.लेकिन अगर आप सिंपल नमकीन फ्रेंच फ्राइज खाकर बोर हो गए हैं तो आप इनको एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं. आप इसके साथ चीज, पेरी-पेरी मसाला या फिर अपनी पसंद की किसी डिप के साथ भी इसको खा सकते हैं. बता दें कि फ्रेंच फ्राइज लव से मलाइका अरोड़ा भी दूर नही हैं.वो खाने की शौकीन हैं और इस बात का पता उनकी फूड डायरी को देखकर लग ही जाता है. वो हमेशा ही अपने फैंस के साथ मुंह में पानी ला देने वाली फूड डायरी को शेयर करती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा गोवा के लिए रवाना हुई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कई सारे क्रिस्पी फूड आइटम्स की फोटो लगाई और उसके साथ कैप्शन में लिखा, “इन फ्राइज़ को मिस करूंगी”.

यह भी पढ़ें

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बेहद पसंद आया इस कैफे का खाना, फैंस से बोला यहां जरूर खाएं

यहां देखिए पोस्ट 

ntb3a7h8

बता दें कि मलाइका को सिर्फ जंक फूड ही नहीं बल्कि देसी खाना भी बेहद पसंद हैं. अगर आप उनको सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वो दाल, चावल के साथ अचार को भी उतने ही मजे से खाती हैं. मलाइका को घर का बना देसी और सिंपल खाना भी उतना ही पसंद है जितना विदेशी खाना. लास्ट फूड अपडेट में मलाईका ने टेस्टी ” साबूदाना खिचड़ी” के मजे लिए थे. जिसे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. एक बाउल में साबूदाने की खिचड़ी रखी हुई थी और किनार पर नींबू की स्लाइस. इस फोटो को देखकर साफ जाहिर था कि खिचड़ी को बनाने के लिए करी पत्ता. आलू और काली सरसों के बीज के साथ तैयार किया गया था. इसके साथ ही इसमें क्रिस्पीनेस लाने के लिए ऊपर से भुनी हुई मूंगफली को भी जोड़ा गया था. अगर आप भी टेस्टी खिचड़ी का आनंद लेना चाहते हैं तो इसकी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

x