Mamta Kulkarni Expelled from Kinnar Aakhara News Know who is chief of Kinnar Akhara
[ad_1]
Mamta Kulkarni Expelled: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों चर्चा में हैं. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में महामंडलेश्वर की पदवी प्राप्त करने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है. खबर है कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से बर्खास्त कर दिया गया है, साथ ही उनसे महामंडलेश्वर का पद भी छीन लिया गया है. इतना ही नहीं आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी पद और अखाड़े से बाहर किया गया है. अब यह सवाल उठता है कि किन्नर अखाड़े का चीफ कौन है? कौन महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर जैसे शीर्ष पदों पर बैठे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है? आइए जानते हैं…
पिछले दिनों ममता कुलकर्णी बनी थीं महामंडलेश्वर
बता दें, बीते दिनों एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की एक तस्वीर और वीडियो वायरल हुई थी. इसमें वह किन्नर अखाड़े में शामिल होती दिख रही थीं. जहां उनकी पट्टाभिषेक की क्रिया चल रही थी. इसके बाद उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई साथ ही उन्हें नया नाम यमाई ममता नंद गिरी भी मिला. इसके बाद विवाद शुरू हो गया और कई संत व अखाड़ों ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि देने पर आपत्ति जताई.
कौन है किन्नर अखाड़े का चीफ
सनातन संस्कृति में महामंडलेश्वर का पद काफी अहम होता है. शंकराचार्य के बाद महामंडलेश्वर दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक पद है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनने के बाद किन्नर अखाड़े की चीफ बन गई थीं, तो ऐसा नहीं है. दरअसल, किन्नर अखाड़े में सबसे ऊपर इसके संस्थापक ऋषि अजय दास हैं. उनका दावा है कि 2015 में उन्होंने इस अखाड़े की स्थापना की थी. 2 मई 2016 को उन्होंने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया था. ऐसे में अखाड़े के संस्थापक का पद सबसे बड़ा हो जाता है, दूसरे नंबर पर आचार्य महामंडलेश्वर का पद आता है.
किन्नर अखाड़े में दो गुट
हालांकि, किन्नर अखाड़े में एक आंतरिक विवाद भी है, जो खुलकर सामने आया गया है. अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने जब से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को बाहर किया है, किन्नड़ अखाड़े में दो गुट आमने-सामने आ गए हैं. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायाण त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा है कि अजय दास को इस अखाड़े से काफी पहले निकाल दिया गया था, इसलिए वह इस तरह का फैसला नहीं कर सकते हैं. वहीं, अजय दास ने ऐलान किया है कि जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर की नियुक्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी की तरह क्या कोई भी बन सकता है महामंडलेश्वर? जानें इसके लिए कहां करना होता है आवेदन
[ad_2]
Source link