Mamta Kulkarni Resign News is it necessary to resign from Mahamandaleshwar post of Kinnar Akhara


Mamta Kulkarni Resign: महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद चर्चा में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को लेकर नया अपडेट सामने आया. उन्होंने किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने के कुछ दिन बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया. ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है, उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं. 

अब सवाल यह है कि जिस तरह पट्टाभिषेक के बाद ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया गया था, क्या उसी तरह इस्तीफा देने के बाद भी कोई प्रक्रिया होती है? क्या महामंडलेश्वर का पद छोड़ने के लिए इस्तीफा लिखित में देना होता है? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

पट्टाभिषेक के बाद बनीं थीं महामंडलेश्वर

बता दें, महाकुंभ शुरू होने के कुछ दिन बाद ही 24 जनवरी को किन्नर अखाड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक किया गया था. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की पहल पर ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया गया था. हालांकि, इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया. कई संतों ने बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे. 

विवाद के बाद किया गया था निष्कासित

सोशल मीडिया पर विवाद शुरू होने के बाद किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास सामने आए और उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को पद से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया. हालांकि, इस बात को लेकर भी विवाद है. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अजय दास को किन्नर अखाड़े से बहुत पहले ही निष्कासित किया जा चुका है, ऐसे में उन्हें फैसला लेने का अधिकार नहीं है. 

क्या इस्तीफे की भी होती है प्रक्रिया

अब सवाल यह है कि जिस तरह ममता कुलकर्णी को एक विधिवत प्रक्रिया के बाद महामंडलेश्वर बनाया गया था, क्या उसी तरह इस पद को छोड़ने की भी कोई प्रक्रिया होती है? यहां बता दें कि इस बात को लेकर पहले ही विवाद है कि अजय दास द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद वह पद पर कैसे बनी रह सकती हैं. वहीं, पद से हटाए जाने के किसी खास प्रक्रिया का जिक्र नहीं मिलता है. हालांकि, ममता कुलकर्णी ने विधिवत वीडियो जारी कर इस्तीफे का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें: क्या वाकई प्रयागराज में लगा 300 किमी वाला दुनिया का सबसे लंबा जाम? जानें पहले कब और कहां हुआ था ऐसा



Source link

x