Man Finds Hidden Handwritten Note From 1975 Carpenter Finds Letter Written 48 Years Ago While Repairing House In America
कई बार इतिहास खुद अपना रास्ता खोज कर वर्तमान में चला आता है. 48 साल पहले लिखा गया एक 14 वर्षीय लड़की का लेटर एक घर के दीवारों के पीछे से मिला है. बताया जा रहा है कि, अमेरिका के इलिनोइस के ताज़ेवेल काउंटी में एक पुराने घर में एक दीवार के पीछे एक बोतल में छिपाकर इस लेटर को रखा गया था. इस पुराने घर में काम करने पहुंचे एक कारपेंटर के हाथ में ये लेटर लगा, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
कारपेंटर को ऐसे मिला लेटर
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, डकोटा (Dakota Mohn) नाम का ये कारपेंटर (carpenter) घर का मेंटेनेंस कर रहा था, इस दौरान उसकी नजर लिविंग रूम की दीवार के ढांचे पर पड़ी, जिस पर लिखा था, ‘नोट 9/29/1975.’ वहां बनाएं ऐरो को फॉलो करते हुए जब उसने लकड़ी के बने उस कंपार्टमेंट को खोला, तो वहां बंद बोतल में हाथ से लिखा एक लेटर उसे मिला. पोस्ट के कैप्शन में डकोटा ने लिखा है, ‘बढ़ई के रूप में अपने करियर में मुझे बहुत सी अच्छी चीजें मिलीं, लेकिन यह उनमें सबसे ऊपर है.’
जर्नल स्टार से बात करते हुए डकोटा मोहन ने कहा, ‘मेरी टीम वहां घर के सामने के लिविंग रूम को तोड़ रही थी. मैं मलबा साफ कर रहा था और मैंने ऊपर देखा, तो दीवार पर कुछ लिखा हुआ था, जिस पर ‘नोट’ लिखा था. मैंने अपना सेल फोन वहां फंसाया और एक तस्वीर ली और इसे इस बोतल में देखा. इसे बाहर निकाला और नोट पढ़ा.’
यहां देखें पोस्ट
ऐसे मिली लेटर की राइटर
मजेदार बात ये है कि, सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद उस महिला ने भी इस पोस्ट को पढ़ा, जिसने 14 साल की उम्र में ये लेटर लिखा था. स्टेफनी हेरॉन नाम की महिला ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हाय, मैंने यह नोट लिखा था. मुझे और मेरी बहनों को टाइम कैप्सूल बहुत पसंद थे, जो अमेरिका के बाइसेंटेनियल से पहले खबरों में थे. वैसे मेरी बहन का जन्म अगले दिन हुआ था.’
22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है