Manali Snowfall Rescue: अटल टनल के पास फंसी 1000 टूरिस्ट की गाड़ियां, आधी रात को देवदूत बनकर उतरे पुलिस जवान



Manali Snowfall Tourist Stuck 2024 12 b404596374fdf11a60d269d1f7cda688 Manali Snowfall Rescue: अटल टनल के पास फंसी 1000 टूरिस्ट की गाड़ियां, आधी रात को देवदूत बनकर उतरे पुलिस जवान

मनाली. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का मजा लेने आए सैलानियों के लिए स्नोफॉल कुछ समय के लिए सजा बन गई. अटल टनल के पास सोमवार रात को 1000 हजार गाड़ियां फंस गई. अटल टनल से लेकर मनाली के सोलांग नाला तक लेह मनाली नेशनल हाईवे पर बर्फबारी हुई और इस वजह से फिसलन इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गाड़ियों को टनल के पास रोकना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, अटल टनल के पास लाहौल स्पीति घुमने गए सैलानियों को पुलिस ने रोक दिया. 1000 हजार करीब गाड़ियां यहां पर फंस गई और फिर लाहौल और कुल्लू पुलिस ने मोर्चा संभाला और आधी रात को यहां से इन गाड़ियों को निकाला. इस दौरान मनाली के एसडीम और डीएसपी केडी सिंह मौके पर मौजूद रहे.

घाटी में पहुंचे थे 12 हजार से अधिक सैलानी

मनाली से लाहौल स्पीति घुमने के लिए सोमवार को 12 हजार सैलानी पहुंचे थे. इस दौरान ये सैलानी अटल टनल, कोकसर, सिस्सु सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे थे, लेकिन बाद में दोपहर को मौसम ने करवट ली और सभी सैलानी वहां फंस गए. लाहौल स्पीति पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार, 23 दिसंबर को सुबह आठ से रात आठ बजे तक टनल से कुल 6178 गाड़ियां आर पार हुई.  इनमें से 3530 गाड़ियां सैलानियों की थी, जिसमें 12560 टूरिस्य यहां पर आए थे.

पुलिस ने थाम बेलचा और रोड किया साफ

लाहौल स्पीति पुलिस ने बर्फ पर स्किड हो रही गाड़ियों को सेफ मनाली पहुंचाने के लिए खुद बेलचा संभाला और फिर सड़क पर मिट्टी फेंकी, ताकि गाड़ियां फिसले नां. लाहौल स्पीति के एसपी मयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर रात को जानकारी दी कि हमारी टीम सैलानियों की मदद के लिए लगातार डटी हुई है. हमारी पहली प्राथमिकता सैलानियों की सुरक्षा है और ग्राउंड लेवर पर हम सहायता कर रहे हैं.

Tags: Heavy snowfall, Kullu Manali News, Manali Leh Road, Manali news, Snowfall news



Source link

x