Manipur CM Resignation: एन बीरेन सिंह ने आखिर क्‍यों दिया CM पद से इस्‍तीफा? जानें मणिपुर से जुड़े 5 अपडेट


Last Updated:

Manipur CM N Biren Singh resigns: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने गवर्नर अजय कुमार भल्ला को इस्‍तीफा सौंपा. विधायकों ने सीएम के खिलाफ आविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने की धमकी दी थी. मणिपुर में पिछले करीब दो साल से हिंस…और पढ़ें

एन बीरेन सिंह ने क्‍यों दिया CM पद से इस्‍तीफा? जानें मणिपुर से जुड़े 5 अपडेट

मणिपुर सीएम ने दिया इस्‍तीफा. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया.
  • उन्‍होंने गवर्नर अजय कुमार भल्ला को त्यागपत्र सौंपा.
  • विधायक आविश्‍वास प्रस्‍ताव की धमकी दे रहे थे.

नई दिल्‍ली. मणिपुर में पिछले करीब दो साल से जारी हिंसा के बीच रविवार को सीएम एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बढ़ते मतभेदों के बीच उन्होंने इंफाल के राजभवन में गवर्नर अजय कुमार भल्ला को अपना त्यागपत्र सौंपा. खास बात यह है कि आज मणिुपर सरकार को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत करनी है. इससे ठीक एक दिन पहले सीएम ने पद छोड़ दिया है. मणिपुर में इस वक्‍त बीजेपी की सरकार है. एन बीरेन के खिलाफ बढ़ते गतिरोध के बीच विधायकों के एक बड़े गुट ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी दी थी.

एन बीरेन ने रविवार सुबह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बाद में वो भाजपा सांसद संबित पात्रा, राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ मणिपुर के राज्यपाल से मिलने पहुंचे और अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. अपने इस्‍तीफे मे पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार के समय पर किए गए कामों, विकास कार्यों और हर मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न परियोजनाओं की अनुपालना के लिए आभार व्यक्त किया.

homenation

एन बीरेन सिंह ने क्‍यों दिया CM पद से इस्‍तीफा? जानें मणिपुर से जुड़े 5 अपडेट



Source link

x