Manipur Violence CM Biren Singh Will Have A Review Meeting While One Soldier Injured In Firing


CM Biren Singh On Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले डेढ़ महीने से हिंसा की चपेट में है. 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सेना कमान संभाले हुए है. इस बीच मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का एक बयान सामने आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने पत्रकारों से सोमवार (19 जून) को बात करते हुए कहा, “अब मैं सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक करने जा रहा हूं. ये कैसे हुआ और भविष्य में इसे कैसे रोका जा सकता है. इस तरह की चीजों को तुरंत रोकना चाहिए.” वहीं, सेना ने भी एक बयान जारी किया है. जिसमें बताया कि 18 और 19 जून की रात को हुई गोलीबारी में सेना के एक जवान घायल हुआ है.

इंफाल वेस्ट में हुई गोलीबारी

इसे लेकर सेना की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें बताया, “18 जून की देर रात कांतो सबल से चिंगमंग गांव की तरफ अचानक से गोलीबारी शुरू हुई. इलाके में ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए सेना के जवानों ने इसका जवाब दिया. इस दौरान सेना के एक जवान को गोली लगी और वो घायल हो गया. जिसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थित है.”

मणिपुर हिंसा में अब तक क्या हुआ?

मणिपुर में करीब एक महीने पहले मेइती और कुकी समुदाय के बीच भड़की जातीय हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. इसके अलावा इस हिंसा की आग के चलते हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. विपक्षी दल इस मामले को जमकर उछाल रहे हैं, विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर जा रहे हैं, जबकि भारत का एक हिस्सा हिंसा की आग में जल रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा किया था और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. कई लोगों ने अपने हथियार भी डाल दिए थे. वहीं, कांग्रेस लगातार सत्ताधारी बीजेपी पर मामले को लेकर हमला कर रही है. कांग्रेस सवाल कर रही है कि पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर मौन क्यों हैं?

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: ’49 दिन से जल रहा मणिपुर और बिना कुछ कहे PM जा रहे विदेश’, कांग्रेस ने पीएम मोदी से किए ये सवाल





Source link

x