Manipur Violence: Congress Attacked PM Modi And Asked Him Why He Is Not Speaking On Manipur


Manipur Violence Update: मणिपुर में हिंसा की घटनाओें को लेकर कांग्रेस ने बुधवार (7 जून) को पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा. कांग्रेस (Congress) ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं और वह राज्य का दौरा कर समुदायों के बीच सुलह की अपील क्यों नहीं करते. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पूछा कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर भेजने की पहल क्यों नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि ऐसा लगता है कि सात सप्ताह पहले मणिपुर में जो भयावह त्रासदी शुरू हुई थी वो खत्म नहीं हुई है. गृह मंत्री ने एक महीने की देरी से राज्य का दौरा किया और इस कृपा के लिए राष्ट्र को उनका आभारी होना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री अब भी चुप क्यों हैं. 

कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा कर सुलह की अपील क्यों नहीं करते. वह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर जाने के लिए प्रोत्साहित क्यों नहीं करते. इस बीच बुधवार को सुरक्षा बलों ने मणिपुर में छीने गए हथियारों और गोला-बारूद को बरामद करने के लिए संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है. स्थानीय लोगों से ऐसे हथियारों को शांति और सद्भाव के लिए सुरक्षा बलों को सौंपने का आग्रह किया जा रहा है. 

मणिपुर में 3 मई से जारी है हिंसा

मणिपुर को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्राथमिकता शांति स्थापित करना है और फिर हम समुदायों की मांगों को सुनेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे. गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं.

हिंसा में अब तक 100 लोगों की मौत

इस हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है. 3 मई के बाद से राज्य में लगातार हिंसक झड़पें हो रही हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीते रविवार को ही पश्चिम इंफाल जिले में भीड़ ने एक एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर उसमें आग लगा दी थी. जिससे उसमें सवार आठ वर्षीय बच्चे, उसकी मां और एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 

Odisha Train Accident: ‘आपने पुलवामा देखा था न’, ओडिशा रेल एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए बोलीं सीएम ममता बनर्जी



Source link

x