Manipur Violence LIVE: भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर फिर से हिंसा की आग में झुलसने लगा है. शनिवार को जिरीबाम में छह शव बरामद होने की खबर फैलने के बाद, कई जिलों, खासकर इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में भीड़ ने मंत्रियों, विधायकों और राजनीतिक नेताओं के करीब दो दर्जन घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इससे पहले सुरक्षा बलों का कुकी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुआ था. जिसमें कम से कम 10 कुकी आतंकी के मारे जाने की खबर है. राज्य में हिंसा के हालात को लेकर सोमवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह अहम बैठ करने वाले हैं. इसमें मणिपुर के आला अधिकारी और गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर मामलों की देखरेख कर रहे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे
गृहमंत्री शाह के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में शांति बहाली का खांका खींचने पर जोर रहेगा. बताते चलें कि मणिपुर पिछले कुछ महीनों से गंभीर जातीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है. यह संघर्ष मुख्य रूप से मेइतेई और कुकी समुदायों के बीच भूमि अधिकार, आरक्षण, और प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर है. सितंबर में हुए हिंसा में उग्रवादियों ने ड्रोन और रॉकेट जैसे आधुनिक हथियारों के भी उपयोग करते दिखे. आइए, आज के इस ताजा ब्लॉग में राज्य में चल रहे सभी घटनाओं पर नजर रखते हैं.