Manmohan Singh Death Know His Education Qualification Former Prime Minister of India Dr Manmohan Singh
[ad_1]
Manmohan Singh Education Qualification: देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह की आज तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के चलते एम्स लेकर जाया गया जहां उनका निधन हो गया. वह दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. साथ ही उन्हें देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलावों के लिए भी जाना जाता है. आइए जानते हैं पूर्व पीएम डॉ. सिंह ने कहां से पढ़ाई-लिखाई की थी.
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 में पश्चिमी पंजाब एक एक गांव में हुआ था. डॉ. सिंह वे 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे और देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव के लिए याद किए जाते हैं. वे देश के प्रथम सिख प्रधानमंत्री थे और उनके नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था ने महत्वपूर्ण परिवर्तन देखे गए.
यहां से की पढ़ाई
डॉ. मनमोहन सिंह की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी. यहां से उन्होंने 1952 में अर्थशास्त्र में स्नातक और 1954 में मास्टर डिग्री हासिल की. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गए, जहां 1957 में उन्होंने अर्थशास्त्र में फर्स्ट क्लास ऑनर्स डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफील्ड कॉलेज से 1962 में डॉ. फिल की डिग्री भी प्राप्त की.
अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने करियर की शुरुआत पंजाब विश्वविद्यालय से की. यहां उन्होंने लेक्चरर के तौर पर काम किया. इसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी आ गए. साल 1960 में उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन ट्रेड इन इंडिया में बतौर सलाहकार काम किया.
सन 1970 से लेकर 1980 तक डॉ. सिंह ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दीं. इनमें चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर, डिप्टी चेयरमैन ऑफ़ प्लानिंग कमीशन जैसे पद शामिल हैं. साल 1991 में उन्हें भारत का वित्त मंत्री बनाया गया था. साल 2004 में वह भारत के प्रधानमंत्री बने फिर 2009 में उन्होंने पीएम के तौर पर दूसरे टर्म की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link