Manmohan Singh movie the accidental prime minister anupam kher akshaye khanna based on sanjay baru book
Manmohan Singh Movie: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आज 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. पूर्व पीएम ने दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली है. क्या आप जानते हैं कि एक बार वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह पर एक फिल्म भी बनी है? जी हां बॉलीवुड ने उनकी लाइफ पर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की एक फिल्म बनी थी.
साल 2019 में आई इस फिल्म को रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म संजय बारू की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ किताब पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम के किरदार को बेहद संजीदगी से निभाया था. तो वहीं संजय बारू के रोल में अक्षय खन्ना दिखे थे.
चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म पर मेकर्स ने कितना रुपया लगाया था और फिल्म ने कितनी कमाई की थी.
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का बजट और कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म को करीब 21 करोड़ में बनाया गया था. फिल्म ने जिसका एक बहुत बड़ा हिस्सा पहले हफ्ते में करीब 18 करोड़ के ऊपर कमाई करके निकाल लिया था. फिल्म ने इंडिया में 27 करोड़ के ऊपर कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ये 31 करोड़ के ऊपर था.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा था फिल्म का हाल
फिल्म की कमाई और उसके बजट के बीच का अंतर निकालने पर साफ पता चलता है कि फिल्म ने बजट का करीब 147 प्रतिशत ज्यादा रुपया कमाया था. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट फ्लॉप रहा.
क्या थी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की कहानी?
फिल्म की कहानी पूर्व पीएम के ऊपर लिखी गई किताब से ही ली गई थी, जिसमें उनके पीएम रहने के दौरान और उसके पहले की जिन चुनौतियों को उन्होंने सामना किया था उनके बारे में दिखाया गया था.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद आज रात करीब 8 बजे दिल्ली के एम्स में आईसीयू में एडमिट कराया गया था.
मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे हैं. पूर्व पीएम ने साल की शुरूआत में राज्यसभा से रिटायर हुए थे और उनके रिटायर होते ही 33 सालों के बाद उच्च सदन में उनकी राजनीतिक पारी को विराम लग गया. बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 1991 में पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं.
और पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि