manmohan singh was elected 7 times for rajya sabha member know which states he represented
Manmohan Singh Death: कल देर रात देश के लिए एक बेहद दुखद खबर आई. कल यानी 26 दिसंबर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 92 साल की उम्र में निधन हो गया. डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनने से पहले देश के वित्त मंत्री भी रहे थे. पीवी नरसिम्हा सरकार में उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर काम किया था. साल 2004 से लेकर 2014 तक उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम किया था. इसके अलावा डॉ मनमोहन सिंह 6 बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. चलिए आपको बताते हैं वह किन-किन राज्यों से राज्यसभा सदस्य के तौर पर चुने गए थे.
5 बार असम से राज्यसभा सदस्य चुने गए
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने जीवन काल के कई साल भारतीय राजनीति को दिए. वह कुल 6 बार राज्यसभा से सांसद चुने गए थे. साल 1991 में पहली बार डॉक्टर मनमोहन सिंह को राज्यसभा सदस्य के तौर पर चुना गया. असम से वह राज्यसभा सांसद चुने गए थे. साल 1991 के बाद वह लगातार 5 साल बार यानी 2019 तक असम से राज्यसभा के सांसद चुने गए. यह उनके जीवन काल में बतौर राज्यसभा सदस्य एक राज्य से बिताया गया सबसे ज्यादा समय था.
यह भी पढ़ें: ‘माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं…’ मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
आखरी बार राजस्थान से चुने गए थे
असम में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद मनमोहन सिंह साल 2019 में असम से सांसद चुने गए थे. 19 अगस्त 2019 से लेकर 3 अप्रैल 2024 तक वह राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य रहे थे. वह राजस्थान से निर्विरोध सदस्य चुने गए थे. और यह बतौर राज्यसभा सदस्य उनका आखिरी टर्म था.
यह भी पढ़ें: ‘इतिहास शायद मेरे साथ न्याय करेगा…’ अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनमोहन सिंह ने क्यों कही थी ये बात?
इन पदों पर रहे काबिज
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह छह बार राज्यसभा सदस्य होने के अलावा और भी अन्य कई बड़े पदों पर काबिज रहे. साल 1991 से लेकर 1996 तक वह देश के वित्त मंत्री रहे. इसके अलावा साल 1982 से लेकर 1985 तक वह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर कार्यरत रहे. साल 1976 से लेकर 1980 तक वह भारत सरकार के वित्त सचिव रहे. तो वहीं साल 1972 से लेकर 1976 तक उन्होंने मुख्य आर्थिक सलाहकार की भूमिका निभाई थी. भारत के आर्थिक विकास में बतौर वित्त मंत्री मनमोहन सिंह का बड़ा योगदान रहा था.
यह भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: पूरे करियर में सिर्फ एक ही बार चुनावी मैदान में उतरे थे मनमोहन सिंह, जानें क्या रहा नतीजा