Mannara Chopra Cousin Meera Chopra Said She Is Innocent In Real Like In Bigg Boss 17 – मन्नारा चोपड़ा के गेम पर कजिन का आया रिएक्शन, एक्ट्रेस बोलीं

[ad_1]

मन्नारा चोपड़ा के गेम पर कजिन का आया रिएक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- वह रियल लाइफ में...

मन्नारा चोपड़ा के गेम पर बोलीं कजिन मीरा चोपड़ा

नई दिल्ली:

Meera Chopra On Chopra Sisters: बॉलीवुड में बड़े बड़े खानदान फेमस हैं तो चोपड़ा सिस्टर्स का दबदबा भी कम नहीं है. इसे और बेहतर कहें तो चोपड़ा कजिन्स ने बॉलीवुड पर अपने नाम की धाक जमा रखी है. खासतौर से प्रियंका चोपड़ा और उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा ने. लेकिन अब चोपड़ा सिस्टर्स से जुड़ा एक बड़ा राज सामने आया है. परिणीति चोपड़ा को लेकर एक बहन ने कहा कि उन दोनों के बीच का रिश्ता कुछ खास अच्छा नहीं है. ये चोपड़ा सिस्टर हैं मीरा चोपड़ा. जो कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मीरा चोपड़ा ने अपनी बहन परिणीति चोपड़ा  जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें

परिणीति और मीरा के रिश्ते

मीरा चोपड़ा का नाम प्रियंका चोपड़ा या परिणिति चोपड़ा जितना मशहूर तो नहीं लेकिन फिर भी जाना माना जरूर है. इन दिनों मीरा चोपड़ा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट सफेद को लेकर काफी बिजी हैं. और प्रमोशन के साथ ही इंटरव्यू में भी व्यस्त हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में मीरा चोपड़ा ने अपनी बहन परिणीति चोपड़ा को लेकर भी कुछ बातें की और अपने रिश्ते के बारे में बताया. मीरा चोपड़ा से इस इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा की पसंद और नापंसद को लेकर कुछ सवाल हुए. जिनके जवाब में मीरा चोपड़ा ने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं बता सकती क्योंकि वो परिणीति चोपड़ा के खास क्लोज नहीं हैं. यही वजह है कि उन्हें परिणीति चोपड़ा की पसंद या फिर नापसंद की कोई जानकारी नहीं है.

मन्नारा चोपड़ा पर मीरा ने क्या कहा?

सिर्फ परिणीति चोपड़ा ही नहीं मीरा चोपड़ा से मनारा चोपड़ा के बारे में भी बात हुई. मीरा चोपड़ा ने इस इंटरव्यू में कहा कि मनारा चोपड़ा असल जीवन में बहुत भोली हैं. इतना ही नहीं मीरा चोपड़ा ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि मनारा चोपड़ा बिग बॉस के घर में सर्वाइव भी कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि उनके दिन जैसे गुजरे हैं, उसे देखना बेहद दिलचस्प साबित हुआ.

[ad_2]

Source link

x